श्रावणी मेला ड्यूटी में आये रांची के पुलिस जवान की हुई मौत, पुलिस लाइन में जवान को दी गयी सलामी
श्रावणी मेला-2023 की ड्यूटी में देवघर आये रांची जिला बल के 55 वर्षीय एक जवान की मौत हृदय गति रुक जाने से हो गयी. मृत जवान का नाम जूलियस कुजूर गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के तुरीडीह गांव का रहने वाला था.
देवघर. श्रावणी मेला-2023 की ड्यूटी में देवघर आये रांची जिला बल के 55 वर्षीय एक जवान की मौत हृदय गति रुक जाने से हो गयी. मृत जवान का नाम जूलियस कुजूर गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के तुरीडीह गांव का रहने वाला था. पुलिस को दिये गये बयान में झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन, रांची, के संयुक्त मंत्री दिलीप कुमार ने कहा है कि, मृतक वर्ष 2009 में आरक्षी के पद पर रांची जिला बल में बहाल हुआ था.
ड्यूटी के लिए देवघर आया था जवान
वह साक्षर आरक्षी से सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) पद पर ट्रेनिंग के लिए पदमा (हजारीबाग) में प्रतिनियुक्ति पर गया था. पदमा से वह श्रावणी मेला विधि व्यवस्था ड्यूटी के लिए देवघर आया था. 10 नंबर ओपी में उसकी ड्यूटी लगी हुई थी और देवघर कॉलेज परिसर में ही रह रहा था. 11 जुलाई की रात को वह खाना खाकर अपने बेड पर सोने चला गया. रात के करीब 11:00 बजे के आसपास वह शौच करने के लिए बाहर निकला और बगल के मैदान में गिर पड़ा.
हृदय गति रुकने के कारण हुई मौत
दूसरे जवानों ने उसे मैदान पर गिरा देखा तो इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर के अनुसार, उसकी मौत हृदय गति रुकने के कारण हुई. जानकारी मिलते ही ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जवान की मौत की जानकारी मिलने पर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने एसडीपीओ पवन कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी को सदर अस्पताल पहुंच कर जानकारी लेने का निर्देश दिया. बुधवार की दोपहर को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजन को सौंप दिया गया.
Also Read: देवघर : कार और टेंपो में टक्कर से गिरिडीह के कांवरिये की मौत, पांच घायल
पुलिस लाइन में जवान को दी गयी सलामी
पोस्टमार्टम के पश्चात स्थानीय पुलिस ने मृत जवान का शव उनके परिजनों के साथ लेकर डाबरग्राम स्थित पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारी ने शव को सलामी दी. उसके बाद शव उनके परिजन को सौंप दिया गया.