17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से आयी अभियंताओं की टीम ने सड़क निर्माण कार्य की जांच की

मधुपुर के नवाबमोड़- बुढ़ैई नवनिर्मित मुख्य पथ की जांच रांची की टीम ने की. इस दौरान अभियंताओं ने ट्रेंच काटकर निर्माण कार्य में अलकतार व पत्थर का किये गये उपयोग की जांच मशीन से की.

मधुपुर . प्रखंड के नवाबमोड- बुढ़ैई नवनिर्मित मुख्य पथ की जांच शनिवार को रांची से आयी अभियंताओं की टीम ने किया. इस दौरान टीम ने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता सही है या नहीं इसकी जांच गहराई से की. टीम ने सड़क में ट्रेंच काटकर अलकतरा व पत्थर का किये गये उपयोग की जांच मशीन के माध्यम से की. मौके पर रांची से आये एसक्यूएम मनोज कुमार ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर अनियमितता की जांच विभाग द्वारा की जा रही है. सडक की मजबूतीकरण को ध्यान में रखते हुए मशीन के माध्यम से अलकतरा का सही उपयोग किये जाने की भी जांच की गयी है. उन्होंने कहा कि अनियमितता पाये जाने पर विभाग द्वारा संवेदक पर कार्रवाई की जायेगी. बताते चले कि 12 करोड़ की लागत से बनी सड़क की लंबाई 12.5 किमी है. निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से करायी गयी है. मौके पर आरइओ के कनीय अभियंता देवकी नंदन, कंपनी के कनीय अभियंता रामलखन यादव समेत विभाग के कर्मी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें