19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi Violence के बाद झारखंड का संताल परगना अलर्ट, Social Media पर पैनी नजर, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Ranchi Violence: रांची हिंसा के बाद झारखंड के देवघर, उपराजधानी दुमका, पाकुड़, साहिबगंज, जामताड़ा और गोड्डा जिले के प्रशासनिक व पुलिस के वरीय अधिकारी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी है. वाहन चेकिंग सख्ती से की जा रही है. पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर शांति बनाये रखने की अपील की है.

Ranchi Violence: झारखंड की राजधानी रांची के मेन रोड में हुई हिंसा के बाद संताल परगना के सभी जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. देवघर, उपराजधानी दुमका, पाकुड़, साहिबगंज, जामताड़ा और गोड्डा जिले के प्रशासनिक व पुलिस के वरीय अधिकारी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. शुक्रवार की देर शाम से ही सभी जिले में प्रमुख चौक चौराहे और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी है. वाहन चेकिंग सख्ती से की जा रही है. दुमका और पाकुड़ जिले सहित अन्य जिले के प्रमुख संवेदनशील स्थानों पर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर शांति बनाये रखने की अपील की है.

सोशल मीडिया पर पैनी नजर

संताल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर किसी भी तरह के तथ्यहीन, भ्रामक, झूठे, हिंसक, आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट नहीं करें. सोशल मीडिया पर बनाये गये ग्रुप के सभी एडमिन अपने-अपने ग्रुप में इस तरह की चीजें पोस्ट नहीं होने दें वर्ना उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. भड़काऊ मैसेज या वीडियो को पोस्ट करने वालों की सूचना स्थानीय थाना को दें या डायल 100/112 पर दें. ऐसे तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. संताल परगना के सभी जिले की पुलिस ऐसे मैसेज व वीडियो पोस्ट करने वालों को चिह्नित कर रही है और ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: Ranchi Violence की होगी उच्चस्तरीय जांच, 2 सदस्यीय कमेटी गठित,CM हेमंत सोरेन ने हफ्तेभर में मांगी रिपोर्ट

देवघर डीसी ने पदाधिकारियों को दिये निर्देश

डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जिले के सभी अनुमंडल के अनुमंडल दंडाधिकारियों, प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारियों को सुरक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया है. सभी वरीय अधिकारियों को एक्टिव मोड में रहने को कहा गया है. शहर से लेकर गांवों तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर सभी बीडीओ, सीओ व पुलिस टीम को समन्वय के साथ निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सोशल मीडिया, सभी धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव सहित अन्य सार्वजिनक स्थानों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने पूर्व से चिह्नित गड़बड़ी वाले इलाके पर विशेष नजर रखने और एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया है.

Also Read: Prabhat Khabar Explainer: Ranchi Violence के बाद धारा 144 लागू, समझिए Section 144 और Curfew में अंतर

पाकुड़ में निकाला गया फ्लैग मार्च

उधर, पाकुड़ जिले में एसपी पी जनार्दनन के निर्देश पर जिला पुलिस बल सतर्क है. बाहर से कुछ फोर्स मिला है. शुक्रवार देर शाम से ही शहर के चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. नगर थाना की पुलिस के द्वारा मनोज कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया है. फ्लैग मार्च नगर थाना से होते हुए विवेकानंद चौक तक गयी. एसपी ने शहरवासियों से शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: रांची हिंसा को लेकर संताल परगना में अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

साहिबगंज, जामताड़ा और गोड्डा में पुलिस रख रही है कड़ी निगरानी

रांची के हालात को देखते हुए साहिबगंज, गोड्डा और जामताड़ा जिले में भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. कहीं से किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए सभी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA

Facebook

Twitter

Instagram

YOUTUBE

रिपोर्ट : संजीत मंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें