लोगों का अपमान करने वाला प्रत्याशी आज सम्मान की बात कर लोगों को कर रहा है गुमराह : रणधीर
भाजपा प्रत्याशी ने चितरा कोलियरी क्षेत्र के कई गांवों में सोमवार को जनसंपर्क अभियान चलाया और वोट की अपील की. वहीं कई पंचायतों के दर्जनों लोग भाजपा में शामिल हुए.
सारठ . भाजपा प्रत्याशी ने चितरा कोलियरी क्षेत्र के दमगढ़ा, बरमरिया, जमुआ सहित कई गांवों का दौरा कर जनता से जनसंपर्क किया, साथ ही 20 नवंबर को कमल फूल छाप पर बटन दबाकर वोट देने की अपील की. मौके पर भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान जनता का जन समर्थन मिल रहा है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि विपक्ष के प्रत्याशी को तीसरी बार करारी हार देते हुए विदाई देना है. कहा कि सारठ में एक बार फिर भाजपा की जीत होने वाली है. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र विकास को देख कर जनता मेरे साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि आज वे लोगों को सम्मान देने की बात कर रहे हैं. कहा कि विपक्ष का प्रत्याशी एक बहरूपिया है और सावधान रहने की जरूरत है. वहीं भाजपा प्रत्याशी ने बताया कि उनके विकास कार्यो से प्रभावित होकर खागा ,फुलचुवा व सधरिया पंचायत के लालू यादव, मख्खन यादव, अजय महतो, विजय महतो, प्रकाश थानेदार, नरेश रजवार, राजा खान समेत दर्जनों युवाओं ने अन्य पार्टियों छोड़ भाजपा का दामन सोमवार को थामा. विधायक रणधीर सिंह ने सभी को भाजपा का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. मौके पर महेंद्र प्रसाद राणा, गुलाब रविदास, रामदेव दास, द्वारिका दास, विकास महतो, सुकुमार मंडल, जयकिशन यादव, पांडव दास, रामू दास, बबलू यादव, सुबोध यादव, भोतो कोल, परशुराम कोल, शंकर दास, मुन्ना यादव, विवेक दास, बालेश्वर दास, मुन्ना दास, दिलीप भोक्ता, धर्मेंद्र राय, सदानंद भोक्ता सहित अन्य समर्थक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है