आपके सहयोग से धर्म और कर्म की रक्षा होगी, बहरूपतिया प्रत्याशी से रहें सावधान : रणधीर
बीजेपी प्रत्याशी रणधीर सिंह ने सारठ के कई पंचायतों की बूथ कमेटी सदस्यों के साथ बैठक की और कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मंत्र दिया
सारठ. अपना बूथ जीतो, चुनाव जीतो अभियान के तहत शनिवार को विधायक सह बीजेपी प्रत्याशी रणधीर सिंह ने सारठ प्रखंड की 21 पंचायतों की बूथ कमेटी के प्रभारी, सह प्रभारियो के साथ आरय, तैतरीया, हरिपुर, मिश्राडीह, सधरिया, कुरूमटांड़ व चिकनिया मैदान में सम्मेलन कर चुनाव जीतने का मंत्र दिया. विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि आपसे मेरा संबद्ध 2005 से है. 2014 में विधायक बना, मंत्री बना, मंत्री बनने के बाद मेरा एक पैर रांची तो दूसरा सारठ में रहा, जिसका परिणाम आज क्षेत्र में दिख रहा है. ग्रिड, महिला कॉलेज, डिग्री कॉलेज, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट,अनगिनत रोड, पुल, मंदिरों का निर्माण हुआ. कोरोना महामारी के दौरान 55 लाख व्यक्तिगत ऋण लेकर बाहर फंसे मजदूरों को वापस गांव लाया. लेकिन आज जो झामुमो प्रत्याशी आपके बीच बहरूपिया बन कर आया है. उससे गांव तो क्या मधुपुर तक में मुलाकात करने में चप्पल घिस जायेगा. विधायक रणधीर ने कहा कि 1100 गांव टोला है. हरेक गांव में पहुंचना मुश्किल है. लेकिन 29 अक्तूबर से प्रत्येक दिन 50 से 60 गांव पहुंच कर लोगो से मिलूंगा ओर उनसे किये गये काम की मजदूरी मांगूगा. विधायक ने कहा पुनः आप सब आशीर्वाद दें. अब सारठ में बीएड कॉलेज एक डिग्री कॉलेज के साथ साथ सारठ को पुनः अनुमंडल का दर्जा दिलाऊंगा. मौके पर शेखर सिंह,परमानंद ठाकुर,रवि तिवारी,देबू पोद्दार,नेपाल तिवारी, योगेंद्र तिवारी,सुभाष महरा, श्यामल सिंह,रणधीर राय, मुन्ना मंडल, संजय मेहरा, जयनाथ मंडल, रणबीर सिंह, विनोद मंडल, कर्मचारी मुर्मू, गुड्डू ओझा,मुकेश बाबरी, जयदेव साह समेत सैकड़ो समर्थक व बूथ कमेटी सदस्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है