10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारठ क्षेत्र को सेवक चाहिए, शोषक नहीं : रणधीर सिंह

सारठ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रणधीर सिंह ने सभा में लोगों को संबोधित किया और अपने 10 साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने इस दौरान झामुमो प्रत्याशी पर जमकर प्रहार किये.

सारठ . सारठ विधानसभा में राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है. इस कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी प्रत्याशी रणधीर सिंह के लिए पक्ष में चितरा में असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा ने सभा की. वहीं सभा में बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि आज सारठ में जो भी विकास दिख रहा है. वह मेरे 10 वर्षों के कार्यकाल का है. उससे पहले यहां विकास नाम की कोई चीज नहीं थी. बताया कि वह लगातार क्षेत्र में सेवा के भाव से लगे हुए है. लेकिन अभी एक 73 वर्षीय प्रत्याशी भी घूम रहा है. जिसकी यादशश्त तक ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का बच्चा- बच्चा रणधीर की जानता है. लेकिन वह क्षेत्र में कहते हैं कि कौन है रणधीर सिंह . विधायक ने कहा रणधीर सिंह वहीं है, जो 2024 में उसे हरायेगा. क्योंकि अब लोगों को सेवक चाहिए, शोषक नहीं. कहा कि एक बहरूपिया प्रत्याशी हर चुनाव में अलग अलग पार्टी का चोला ओढ़ कर आता है, जिसके पास अपने 20 वर्षों के कार्यकाल की पांच उपलब्धि गिनाने के लिए कुछ नही है. ऐसे लोगों से बचे ओर बीजेपी को वोट देकर झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाने में सहयोग करें. कहा कि उनके कार्यकाल में कई विकास कार्य हुए हैं. तीसरी बार आपके आशीर्वाद की बदौलत सारठ को पूर्ण अनुमंडल का दर्जा दिलायेंगे. करमाटांड़ में महिला कॉलेज और सारठ के डिग्री कॉलेज ,पॉलिटेक्निक कॉलेज खोला जायेगा. मौके पर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, महामंत्री अधीर चंद्र भैया, पंकज भदौरिया, रवि तिवारी, महेंद्र प्रसाद राणा, अशोक हजारी, देबू पोद्दार, जतन महतो, टिंकू सिंह, रणवीर सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें