जनता ही मेरा सब कुछ है, उसके लिए ही मेरा तन मन धन समर्पित : रणधीर सिंह
सारठ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे काम के कारण जनता तीसरा मौका देने को लिए तैयार है. बस 20 तारीख को मुहर लगना बाकी है.
सारठ . सारठ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह ने बुधवार को चितरा, जमुआ व पलमा पंचायत में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक रणधीर सिंह का जोरदार स्वागत किया. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में आपके राज में बहुत काम हुए है. जनता की आवाज है. वहीं विधायक ने कहा कि 10 वर्षों की सेवा में आपकी समस्या को लेकर हमेशा लड़ता रहा हूं. गांव की जरूरत के अनुसार सारे विकास कार्य जहां तक हो सका करने का प्रयास किया हूं. मेरी सेवा पर आप हमें तीसरी बार आशीर्वाद दें. बाकी के भी सभी कामों को पूरा करेंगे. जनसंपर्क के बाबत रणधीर सिंह ने कहा कि जनता ही मेरा सब कुछ है. मेरा तन मन धन सभी जनता के नाम समर्पित है. उन्होंने कहा कि सारठ को पूर्ण अनुमंडल का दर्जा दिलाया जायेगा, साथ ही सारठ में डिग्री कॉलेज, बीएड कॉलेज खोला जायेगा. कहा कि आज विकास को लेकर विरोधी के मुंह में ताला जड़ जाता है. उन्होंने कहा कि जनता मेरे सेवा से संतुष्ट है और पूरी उत्साह के साथ मुझे तीसरी बार आशीर्वाद देने जा रही है. अब सिर्फ 20 को मुहर लगाना बाकी है. विधायक ने कहा 10 तारीख को एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव का कार्यक्रम निर्धारित है, साथ ही 15 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कार्यक्रम होने जा रहा है. मौके पर महेंद्र राणा, अरुण महतो, भोला दास, प्रवीण महतो, छोटेलाल हेंब्रम, सुकुमार मंडल, राजू महतो, धनंजय सिंह, गुलाब दास व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है