10 वर्षों के विकास का ट्रेलर था, तीसरी टर्म में पूरी फिल्म देखेगी जनता : रणधीर सिंह
सारठ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विधायक रणधीर सिंह ने शनिवार को कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. वहीं करमाटांड़ प्रखंड के कई गांवों के युवाओं ने भाजपा का दामन थामा.
सारठ . सारठ विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी विधायक रणधीर सिंह ने शनिवार को क्षेत्र के ठाढ़ी, शिमला ओर कांकी पंचायत के गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से मिलकर तीसरी बार अपना आशीर्वाद देने की बात कही. विधायक ने लोगों से अपने 10 वर्षों के कार्यकाल को लेकर कहा कि 10 वर्षों में जो विकास हुआ है वो पिछले 70 वर्षों में नहीं हुआ है. सारठ में न कॉलेज था और न उच्च शिक्षा के साधन पर आज सारठ में उच्च शिक्षा को लेकर महिला कॉलेज, डिग्री कॉलेज,आइटीआइ चालू हो चुका है. बताया कि तीसरी बार आशीर्वाद मिलने के बाद सारठ को पूर्ण अनुमंडल का दर्जा, डिग्री कॉलेज, पॉलटेक्निक कॉलेज बनाया जायेगा. विधायक ने कहा कि आज विधानसभा क्षेत्र का शायद ही ऐसा कोई गांव होगा, जो मुख्य पथ से नहीं जुड़ा होगा. क्षेत्र में आवागमन के लिए जितनी भी पुल की जरूरत थी. सभी स्वीकृत हो चुके हैं. दर्जनों पुल से लोग आवागमन कर रहे हैं. लेकिन विपक्ष के प्रत्याशी को नहीं दिखता. आज उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. पिछले 10 वर्षों से किस कुंभकर्णी निंद्रा में सोये थे. लेकिन जनता जानती है किससे विकास संभव है. कहा कि 10 वर्षों की ही सेवा का नतीजा है, जिसके कारण आज विपक्ष के प्रत्याशी गांव गांव जनता के सामने हाथ जोड़ते फिर रहे हैं. वहीं शनिवार को करमाटांड़ प्रखंड के धनंजय मंडल के नेतृत्व में तुलबंधा,शीतलपुर,तैलीया समेत अन्य गांवों के युवा जेएमएम छोड़ भाजपा के शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है