सारठ. बीजेपी प्रत्याशी विधायक रणधीर सिंह ने विस क्षेत्र के पालाजोरी प्रखंड अंतर्गत तीन पंचायत शिमलगढ़ा, बागधाहा व कसरायडीह पंचायत के कई गांवों में पहुंच कर लोगो से तीसरी बार अपना आशीर्वाद देने को कहा. इस दौरान लोगों ने गावों की कुछ समस्याओं से अवगत कराया, जिसपर विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि समस्या दूर करने के लिए गांव- गांव घूमता हूं, जिसका नतीजा है. सारठ में पहली बार कमल खिला है.आज आपके पास अपने कामों को लेकर आशीर्वाद यात्रा के तहत आपके बीच हूं. बीते इन दस वर्षों में शायद ही कोई ऐसा गांव होगा, जहा विकास नहीं हुआ होगा.आपके बीच हर चुनाव में पार्टी बदल कर आने वाला एक बहरूपिया घूम रहा है. ऐसे लोगो से सावधान रहने की जरूरत है. इसलिए किसी के बहकावे में नहीं आयें. इस दौरान धावा पंचायत के अशोक भंडारी व नवीन सिंह फिर रणधीर सेना में शामिल हो गये. ग्रामीणों से बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि10 वर्षों से गावों के गरीबों के साथ हूं. उनके दर्द को में जनता हूं. गांव मेरी आत्मा है और कार्यकर्ता मेरी जान. राजनीतिक कारणों से कभी मेरे द्वारा एक बड़े भाई या अभिभावक की तरह कुछ बोलने से नाराज हुए थे. वैसे कार्यकर्ता भी जानते है वे मेरे बिना नही रह सकते और न में उनके बिना. रणधीर ने कहा कि अब वह आशीर्वाद यात्रा के साथ लगातार गांवों में रहेंगे ओर सारठ की जनता को पता है कि कैसे सारठ का सर्वांगीण विकास होगा. मौके पर गणेश मंडल, राजीव मरांडी, विजय हांसदा, साहेब लाल मरांडी, हराधन महतो, दानी मंडल, परिमल राय, कामदेव राय, महेश्वर भंडारी, लालू मंडल, जियाराम मोहली, भूदेव यादव, विनोद यादव, देवलाल किस्कू, सुशांत तांती समेत बड़ी संख्या में लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है