निगम परिसर में स्वच्छता पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता

नगर निगम के तत्वावधान में शहरी क्षेत्र में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छता ही सेवा पर कार्यक्रम किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 7:58 PM

संवाददाता, देवघर नगर निगम के तत्वावधान में शहरी क्षेत्र में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छता ही सेवा पर कार्यक्रम किया जा रहा है. अभियान के पांचवें दिन देवघर नगर निगम परिसर में रंगोली प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें एनएलयूएम अंतर्गत आठ एसएचजी की महिलाओं ने हिस्सा लिया. एसएचजी की महिलाओं ने एक से बढ़ कर एक रंगाेली बनायी. नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा, सहायक नगर रंजीत सिंह, शशि शेखर सुमन, गौरव कुमार आदि ने निरीक्षण किया. नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने बताया कि रंगोली के माध्यम से सफाई का संदेश दिया गया है. सभी लोगों को अपने घर के आस पास स्वच्छ व सुंदर रखना चाहिए. स्वच्छता व पर्यावरण का संदेश देने का सरल तरीका है. विजेता को दो अक्तूबर को गांधी जयंती समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. इस दौरान कार्यक्रम के प्रभारी सिटी मैनेजर सतीश कुमार दास, नोडल पदाधिकारी शशि शेखर सुमन, नगर मिशन प्रबंधक कौशल किशोर, कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर कुमारी अलका सोनी, स्मिता, श्वेता कुमारी, सविता देवी, सभी समुदायों के संसाधन सेवियों ने सराहनीय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version