मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित चाणक्या ट्रेनिंग कॉलेज में मंगलवार को बीएड सत्र 2024-26 के छात्र-छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता को चार वर्गों में बांटा गया. प्रतियोगिता के पश्चात शिक्षकों द्वारा सभी ग्रुप के रंगोली का निरीक्षण किया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय ग्रुप को सबसे सुंदर व ग्रुप चतुर्थ को आकर्षक रंगोली के लिए विजेता घोषित किया गया. सभी ग्रुप को इसके लिये कॉलेज की ओर से पुरस्कृत भी किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकों ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित कर छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतिभा को निखारने व अपने आप को निखारने का अवसर मिलता है. साथ ही साथ उनकी कला का भी आकलन किया जाता है. मौके पर शिक्षक पवन कुमार पटेल, अखिलेश कुमार यादव, रचना कुमारी, संगीता दास, छात्र रमेश कुमार मंडल, संतोष कुमार दास, प्रभा कुमारी, विशाल कुमार शरण, नीलम कुमारी, आंचल कुमारी सहित अन्य सदस्य मौजूद थी. ———————- चाणक्या ट्रेनिंग कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है