संवाददाता, देवघर : श्री राणी शक्ति दादी माता जी के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह का रविवार को समापन हो गया. तय कार्यक्रम के तहत सुबह नौ बजे श्री राणी शक्ति दादी माता जी का विधिवत पूजन प्रारंभ हुआ.,जिसमें पंडित राम पूजन शास्त्री द्वारा मंगलाचरण पाठ किया गया. उसके पश्चात भक्तों द्वारा धोक-जात व अन्य धार्मिक अनुष्ठान किये गये. इस दौरान भक्तों द्वारा सामूहिक रूप से दादी जी को चुनरी चढ़ा कर राजस्थानी पारंपरिक चुनरी भजनों की प्रस्तुति की. इसमें जगदंबा थे तो आकर ओढ़ो जी…, सेवक ल्याया मां थारी चुंदड़ी…, ल्याया थारी चुंदड़ी मां, कर लीजे स्वीकार… भजन प्रस्तुत किये. वहीं दोपहर ढाई बजे गणेश वंदना से मंगल पाठ प्रारंभ हुआ, जिसमें चिरकुंडा से आयी दादी भक्त मेघा निगानिया ने अपने मधुर स्वर व गायन शैली से सबों का मन मोह लिया. उन्होंने मंगल पाठ, दादी माता जी के जन्म, विवाह व महाप्रयाण की गाथा है… इसके अंतर्गत घुमर, कामण, तोरण, सीठना, तेलबान, पहरावणी गीत व बधावा अलग अलग रागों में प्रस्तुत किए. मौके पर करीब दो सौ महिलाओं द्वारा सामूहिक मंगल पाठ किया गया. साथ ही सवामनी, छप्पन भोग व नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष कमलेश तुलस्यान, सचिव जगदीश मुंदड़ा, कोषाध्यक्ष सांवर झुनझुनवाला, पवन टमकोरिया, अनुप झुनझुनवाला, शरद छावछरिया, धनंजय सिंहानिया, हरीश तोलासरिया, कैलाश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल सहित दर्जनों लोग लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है