दुष्कर्म के आरोपी को मिला संदेह का लाभ, हुआ रिहा
एडीजे नवम विजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत में चल रहे सेशन ट्रायल केस की सुनवाई पूरी की गयी, जिसमें दुष्कर्म के मामले में आरोपी को संदेह का लाभ देते हुए रिहा कर दिया गया.
विधि संवाददाता, देवघर. एडीजे नवम विजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत में चल रहे सेशन ट्रायल केस की सुनवाई पूरी हो गयी. इसके बाद मामले के आरोपी मंसूर अंसारी को संदेह का लाभ देते हुए रिहा कर दिया गया. आरोपी बोकारो जिला के बेरमो थाना के राजाबेरा गांव का रहने वाला है. इसके विरुद्ध सारवां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला के बयान पर 10 फरवरी 2021 को मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया था. मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष से पांच लोगों ने गवाही दी, लेकिन घटना की पुष्टि नहीं की. अदालत ने संदेह का लाभ देते हुए रिहा कर दिया. इस मामले में तीन साल के बाद फैसला आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है