Loading election data...

मोक्ष वाहन के लिए प्रति किमी छह रुपये दर बढ़ी

सरकारी एंबुलेंस और मोक्ष वाहन की सेवाएं लेने पर भी शुल्क में बढ़ोतरी की गयी है. पहले 10 किलोमीटर के लिए 500 रुपये और उसके बाद प्रति किलोमीटर 10 रुपये लिया जाता था, लेकिन अब यह बढ़ाकर प्रति किलोमीटर 16 रुपये कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 12:03 AM

संवाददाता, देवघर : सदर अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों पर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाला जा रहा है. गुरुवार से अस्पताल परिसर में वाहन पार्किंग के लिए शुल्क वसूली शुरू कर दी गयी है. निजी एंबुलेंस चालकों से 24 घंटे के लिए 100 रुपये और ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों से 50 रुपये शुल्क लिया जा रहा है. हाल ही में हुई अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में उपायुक्त के आदेशानुसार और स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी थी. इसके तहत पहले ओपीडी में इलाज के लिए पर्ची के 10 रुपये वसूले जा रहे थे, और लैब जांच शुल्क भी बढ़ा दिया गया था. अब पार्किंग शुल्क की भी अनुमति मिल गयी है, जिसके बाद गुरुवार से यह लागू कर दिया गया. विभागीय जानकारी के अनुसार, अगर मरीज अपने चार पहिया वाहन के साथ अस्पताल आते हैं और परिसर में उसे घंटों तक खड़ा रखते हैं, तो उन्हें भी पार्किंग शुल्क देना होगा. हालांकि, जो वाहन मरीजों को अस्पताल में छोड़कर तुरंत चले जायेंगे, उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. इसके अलावा, सरकारी एंबुलेंस और मोक्ष वाहन की सेवाएं लेने पर भी शुल्क में बढ़ोतरी की गयी है. पहले 10 किलोमीटर के लिए 500 रुपये और उसके बाद प्रति किलोमीटर 10 रुपये लिया जाता था, लेकिन अब यह बढ़ाकर प्रति किलोमीटर 16 रुपये कर दिया गया है. यह नश्र व्यवस्था गुरुवार से प्रभावी हो गयी है. अस्पताल में बढ़ी हुई शुल्क व्यवस्था से मरीजों और उनके परिजनों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ा है, जिससे उन्हें इलाज के साथ-साथ अन्य सेवाओं के लिए भी अतिरिक्त भुगतान करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version