Loading election data...

इस्कॉन ने की महोत्सव की तैयारी, शिवलोक परिसर से आज निकलेगी रथयात्रा

डाबरग्राम स्थित इस्कॉन की ओर से रविवार को भव्य रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसका नेतृत्व इस्कॉन प्रमुख श्रीनिवास गोपाल दास करेंगे. रविवार को करीब दो बजे देवघर के शिवलोक परिसर से कार्यक्रम की शुरुआत होगी तथा शाम चार बजे भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 7:05 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह डाबरग्राम स्थित इस्कॉन की ओर से रविवार को भव्य रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसका नेतृत्व इस्कॉन प्रमुख श्रीनिवास गोपाल दास करेंगे. रविवार को करीब दो बजे देवघर के शिवलोक परिसर से कार्यक्रम की शुरुआत होगी तथा शाम चार बजे भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रथयात्रा शिवलोक परिसर से निकल कर टावर चौक, राय एंड कंपनी चौक, वीआइपी चौक, सत्संग चौक, बेलाबगान, चांदपुर होते हुए डाबरग्राम स्थित इस्कॉन परिसर पहुंचेगी. यहां महाआरती के साथ समापन होगा तथा भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. इस्कॉन द्वारा अधिक से अधिक भक्तों को रथयात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया गया है. प्रमुख ने कहा कि भगवान जगन्नाथ शनिवार को स्वास्थ्य हो गये हैं तथा रविवार को भक्तों को दर्शन देंगे. इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. भगवान जगन्नाथ, भैया बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर शहर का भ्रमण कर भक्तों को दर्शन देंगे. रथ को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. उन्होंने शहरवासियों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भगवान के रथ को खींचने के अवसर का लाभ उठायें. महोत्सव में कई गण्यमान्य लोग पहुंचेंगे. वहीं रोहिणी के बड़का बखरी से भी रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जायेगी, जो पूरे रोहिणी का भ्रमण करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version