Deoghar news : तपोवन : रावण गुफा और बजरंगबली की प्रतिमा है मुख्य आकर्षण का केंद्र

क्रिसमस व न्यू इयर की छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए काफी संख्या में सैलानी इन दिनों तपोवन पहाड़ पहुंच रहे हैं. पहाड़ से सटे मैदान में भी टोलियां पिकनिक का लुत्फ उठाती दिख रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 8:17 PM

मोहनपुर. क्रिसमस व न्यू इयर की छुट्टियों में देवघर के सभी पर्यटन स्थल व पिकनिक स्पॉट गुलजार होने लगे है. देवघर शहर से सात किमी की दूरी पर स्थित तपोवन पहाड़ नये साल के जश्न के लिए पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रहा है. सैलानी इस पिकनिक स्पॉट पर काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. तपोवन में पिकनिक मनाने झारखंड के साथ-साथ पश्चिम बंगाल व बिहार से भी लोग पहुंच रहे हैं. इस दौरान तपोवन पहाड़ी के नीचे परिजनों व दोस्तों के साथ टोलियां पिकनिक का लुप्त उठाती दिख रही है, साथ ही तपोवन पहाड़ में स्थित रावण गुफा, बजरंगबली की प्रतिमा, बालानंद ऋषि की प्रतिमा, भोलेनाथ की चरण पादुका, लक्ष्मी मंदिर, दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर, पार्वती मंदिर समेत पहाड़ की उच्ची चोटी का भी पर्यटक भ्रमण कर रहे हैं. पहाड़ पर लोग सेल्फी लेकर छुट्टियों को यादगार बना रहे है. तपोवन में पार्किंग की भी सुविधा है. यहां पर स्थित सीता कुंड भी है, जहां लोग स्नान करते हैं. पहाड़ी के नीचे आसपास खुला मैदान है. वहा भी आसपास के जिलों से पहुंचने वाले लोग भी अपनी गाड़ियों को लगाकर पिकनिक का मजा ले रहे हैं, साथ ही पहाड़ में उछल कूद करने वाले हनुमान को चना खिलाकर सेल्फी का आनंद ले रहे है. तपोवन बाजार में सैलानियों को घरेलू सामान की खरीदारी करते भी देखा जा रहा हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version