Deoghar News : आरके मिशन में हुई सस्वर पाठ प्रतियोगिता, विजेता राज्य में करेंगे प्रतिनिधित्व

रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, देवघर में जिलास्तरीय सस्वर-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में देवघर जिले के 26 विद्यालयों के 118 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. जिलास्तरीय प्रतियोगिता के विजेता राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 11:00 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : रामकृष्ण मिशन आश्रम, रांची के तत्वावधान में 54वीं वार्षिक प्रतियोगिता ”2024-25 नया और जीवंत भारत का निर्माण” विषय पर रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, देवघर में जिलास्तरीय सस्वर-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में देवघर जिले के 26 विद्यालयों के 118 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. जिलास्तरीय प्रतियोगिता के विजेता राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयंतानंद जी महाराज ने की. प्रतियोगिता के अंतर्गत पांचवीं से सातवीं कक्षा वर्ग में तक्षशिला विद्यापीठ की अंजली हेंब्रम प्रथम, सुपर्ब स्काॅलर की अनुषा कुमारी द्वितीय, सनराइज द्वारिका एकेडमी की असमी राज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. कक्षा आठवीं से 10वीं वर्ग में संत जेवियर हाइस्कूल की सौम्या श्रीवास्तव विजयी रही. इसके अलावा डीएवी कास्टर टाउन की ऋषिका कुमारी, रेड रोज की रानी कुमारी, मिश्रा रेसिडेंसियल के कीर्ति प्रसाद, जेएनवी के सुमन मंडल, आरकेवीवीएम के श्वेत कुमार यादव, मातृ मंदिर की लक्ष्मी वर्मा को पांचवीं से सातवीं वर्ग में सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. वहीं आठवीं से 10वीं के वर्ग में जसीडीह पब्लिक स्कूल की अनुष्का, आरकेवीवीएम के सिद्धांत कुमार, एसजेबी विद्यामंदिर, पागलबाबा के रिम्मी सिन्हा, तक्षशिला के सृष्टि शांडिल्य, महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की तन्नु भारती, सुपर्ब स्कालर के सौरभ चौधरी तथा आरमित्रा प्लस टू विद्यालय के सिद्धार्थ पोद्दार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं व शिक्षक मौजूद थे.हाइलाइट्स जिले के 16 विद्यालय के 118 प्रतिभागी, विजेता राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का बनेंगे हिस्सा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version