Deoghar News : नगर निगम ने की 507362 रुपये होल्डिंग टैक्स की वसूली
नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के निर्देश पर मंगलवार को निगम की ओर से राजस्व वसूली अभियान चलाया गया. इस दौरान निगम की टीम क्षेत्र के बड़े होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के आवास पर पहुंची और उनसे 507362 रुपये बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली की गयी.
संवाददाता, देवघर: नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के निर्देश पर मंगलवार को निगम की ओर से राजस्व वसूली अभियान चलाया गया. इस दौरान निगम की टीम क्षेत्र के बड़े होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के आवास पर पहुंची और उनसे 507362 रुपये बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली की गयी. इस संबंध में नोडल पदाधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि पिछले पांच-छह सालों से बड़ी संख्या में लोग होल्डिंग टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं. इससे कई लोगों का बकाया टैक्स लाखों रुपये में पहुंच गया है. सभी को नोटिस दी जा रही है. सभी लोगों से हर हालत में अपने भवनों का स्वघोषणा पत्र जमा करने को कहा गया है, ताकि टैक्स निर्धारण में सुविधा हो सके. सभी को लगातार सजग किया जा रहा है. इसके बाद भी बातों को अनदेखी करने पर झारखंड म्युनिसिपल एक्ट 2011 की धारा 184 के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अभियान में नगर निगम के दिनेश देव, विनय जारीवाल, एसपीएस से सोहलत खान, अमित बाजपेयी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है