Deoghar News : वार्ड-20 में 453687 रुपये बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली
नगर निगम की ओर से वार्ड संख्या 20 में होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए अभियान चलाया गया. इसमें साढ़े चार लाख से अधिक के बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली हुई.
संवाददाता, देवघर : नगर निगम की ओर से वार्ड संख्या 20 में होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए अभियान चलाया गया. इस दौरान नगर निगम की राजस्व टीम के सदस्य वार्ड के बड़े-बड़े बकायेदारों के आवास पर पहुंचे और उन्हें डिमांड नोटिस दिखाया. इसमें साढ़े चार लाख से अधिक के बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली हुई. इस संबंध में सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि मंगलवार को वार्ड संख्या 20 में बड़े होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के पास निगम की राजस्व टीम के सदस्य गये. इसमें कुल 453687 रुपये बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली हुई. सहायक नगर आयुक्त ने सभी होल्डिंग धारकों से होल्डिंग टैक्स समय पर भुगतान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि समय पर टैक्स के भुगतान नहीं करने से टैक्स राशि बढ़ जाती है. इससे आगे चल कर मकानमालिकों को भी भुगतान करने में दिक्कत होती है. नगर निगम का भी विकास कार्य रूक जाता है. इस अभियान में विनय जारीवाल, मोहित मिश्रा, हरेराम यादव, अमर देव, अवकाश देव, अमित वाजपेयी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है