Deoghar News : जनवरी में रेडक्रॉस करेगा प्रशिक्षण व साइबर जागरुकता कार्यक्रम

अगले माह में रेडक्रॉस के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम, साइबर जागरुकता कार्यक्रम, ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स कार्यक्रम व आगामी रक्तदान शिविरों के आयोजन की तैयारी की समीक्षा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 9:07 PM

संवाददाता, देवघर : इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के मासिक कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को रेडकॉस कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता रेडक्रॉस के चेयरमैन जितेश राजपाल ने की. कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल ने रेडक्रॉस की मासिक लेखा विवरणी, विपत्रों के भुगतान की अद्यतन स्थिति को कार्यकारिणी समिति के समक्ष वार्षिक लेखा-जोखा के रूप में रखा. साथ ही रेडक्रॉस के कोष संग्रह पर विचार किया गया. इसके अलावा व्हाट्सएप समूह के विस्तार केवाइएम की अद्यतन स्थिति व कार्यकारिणी सदस्य के अपडेशन पर प्रगति की समीक्षा की. वेबसाइट पर अद्यतन सूचनाएं, क्रियाकलाप, तस्वीर आदि के अपडेशन पर चर्चा, सदस्यों के पहचान पत्र निर्माण व सोशल मीडिया पर रेडक्रॉस की गतिविधियों के शेयरिंग को लेकर चर्चा की गयी. इसके अलावा अगले माह में रेडक्रॉस के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम, साइबर जागरुकता कार्यक्रम, ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स कार्यक्रम व आगामी रक्तदान शिविरों के आयोजन की तैयारी की समीक्षा की गयी. वहीं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह तथा रेडक्रॉस के कार्यकारिणी सदस्य विजय प्रताप सनातन के पिताजी वेदानंद सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. बैठक में वाइस चेयरमैन पीयूष जयसवाल, सचिव निरंजन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, जिला प्रतिनिधि आनंद साह, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, देवनंदन झा, विजय प्रताप सनातन, संजय मिश्र, राकेश कर्महे, रीता चौरसिया, सुधांशु बरनवाल समेत अन्य थे. हाइलाइट्स इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा की मासिक कार्यकारिणी की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version