जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक का पद छह महीने से खाली, 200 करोड़ के निवेश की फाइल रुकी

झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी का संताल परगना में क्षेत्रीय निदेशक का पद पिछले छह महीने से खाली है. क्षेत्रीय निदेशक का तबादला अक्तूबर में हुआ था. पद खाली रहने से विभिन्न इंडस्ट्रियल एरिया में निवेश के लिए आवेदन देने वाले 18 निवेशकों की फाइलें रुक गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 8:10 PM

अमरनाथ पोद्दार, देवघर

झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (जियाडा) का संताल परगना में क्षेत्रीय निदेशक का पद पिछले छह महीने से खाली है. क्षेत्रीय निदेशक का तबादला अक्तूबर में हुआ था. इसके बाद नयी पोस्टिंग नहीं हुई है. क्षेत्रीय निदेशक का पद खाली रहने से विभिन्न इंडस्ट्रियल एरिया में निवेश के लिए आवेदन देने वाले 18 निवेशकों की फाइलें रुक गयी हैं. इसमें करीब 200 करोड़ रुपये का निवेश किया जाना है. छह निवेशकों को निवेश करने के लिए जियाडा की लैंड एलोटमेंट कमेटी के स्तर पर स्वीकृत भी मिल चुकी है. इसमें सबसे अधिक एक स्टील ट्यूब मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगाने वाली कंपनी 110 करोड़ रुपये का निवेश जसीडीह इंडस्ट्रियल में करने वाली है. इस कंपनी को 30 एकड़ भूमि आवंटन करने की स्वीकृति कमेटी से मिली थी. लेकिन निवेशक को भूमि आवंटन संबंधित आदेश पत्र जारी होने से पहले ही जियाडा के क्षेत्रीय निदेश का तबादला हो गया. इसके बाद सभी छह निवेशकों की फाइल अटक गयी. इसके साथ ही कुल 12 निवेशकों को भी प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी के स्तर से भूमि आवंटित किया जाना है. इन निवेशकों ने भी छह महीने पहले ही आवेदन जियाडा के क्षेत्रीय कार्यालय में दिया था. इन 12 निवेशकों के स्तर से भी एमएसएमए सेक्टर में छोटी-छोटी यूनिट खोलने के लिए करीब 90 करोड़ रुपये निवेश किये जाने हैं.

दो हजार लोगों को रोजगार मिल सकता है

कुल 18 निवेशकों में जियाडा के अधीन जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया, दुमका में मसलिया इंडस्ट्रियल एरिया व जामा के खजुरिया इंडस्ट्रियल एरिया और मधुपुर में हड़ियाडीह इंडस्ट्रियल एरिया में भूमि आवंटन कर पोजिशन दिये जाने हैं. 18 उद्योग खुलने से करीब दो हजार लोगों को सीधे तौर पर रोजगार देने की योजना है. लेकिन जब तक क्षेत्रीय निदेशक की पोस्टिंग नहीं हो जाती है, भूमि के आवंटन का आदेश पत्र सहित 12 निवेशकों का प्रस्ताव प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी के स्तर से पारित नहीं हो पायेगा.

…………..

क्षेत्रीय उपनिदेशक ने एमडी से पोस्टिंग का किया था अनुरोध

जियाडा से पांच महीने तक जिस भूमि के आवंटन का कार्यादेश भी मिल चुका था, उसका पोजिशन दिलाने की प्रक्रिया भी बाधित थी. साथ ही भूमि के लीज डीड की प्रक्रिया भी नहीं हो पा रही थी. क्षेत्रीय उपनिदेशक दीपमाला द्वारा जियाडा के एमडी के निदेशक को पत्र भेजकर जल्द ही क्षेत्रीय निदेशक की पोस्टिंग का अनुरोध किया गया था. साथ ही बाधित होने वाले इन कार्यों से अवगत कराया गया था. इसके बाद कार्यादेश वाली जमीन का पोजिशन व लीज डीड बनाने का अधिकार उपनिदेशक को एक महीने पहले दिया गया. लेकिन इन 18 निवेशकों की फाइल में कोई कार्य आगे बढ़ाने का अधिकार नहीं मिला है.

…………..

जियाडा का क्षेत्रीय निदेशक का पद खाली रहने से नये उद्योग स्थापित करने का कोई काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है. कई बार विभाग के एमडी सहित उद्योग सचिव को पत्राचार किया जा चुका है. क्षेत्रीय निदेशक की पोस्टिंग होने से नये उद्योग खुलने के दिशा में कार्य हो पायेंगे व रोजगार सृजन होगा.

– कमल नयन सिंह, अध्यक्ष, संताल परगना प्रक्षेत्र इंडस्ट्रीज एसोसिएश, देवघर

Next Article

Exit mobile version