केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से देवघर में खुलेगा क्षेत्रीय ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र, जानें इसके पीछे का उद्देश्य

देवघर में खुलेगा क्षेत्रीय ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2021 10:58 AM

Regional driving training center in deoghar, देवघर न्यूज : देवघर में क्षेत्रीय ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र (आरडीटीसी) स्थापित होने का रास्ता साफ हो गया है. प्रशिक्षण केंद्र के लिए दर्दमारा के पास भलुआ मौजा में जमीन चिह्नित कर ली गयी है. इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने पांच करोड़ की राशि का आवंटन भी कर दिया है. प्रशिक्षण केंद्र से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज को झारखंड के परिवहन सचिव के रवि कुमार ने केंद्र को भेज दिया है.

ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना हो जाने के बाद देवघर, संताल ही नहीं झारखंड के विभिन्न जिले के युवाओं को ड्राइविंग की उत्कृष्ट ट्रेनिंग मिलेगी. क्योंकि दक्ष चालकों की कमी है. इस कारण आये दिन बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है. क्षेत्रीय ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र में भारी वाहनों के चालक तैयार किये जायेंगे, उन्हें उत्कृष्ट मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाया जायेगा. इससे यहां के युवाओं को दूसरे राज्यों और देश में भारी वाहन चलाने के लिए नौकरी मिल सकेगी.

केंद्र सरकार को दस्तावेज भेज कर मांगी स्वीकृति :

राज्य परिवहन सचिव ने केंद्रीय सड़क परिवहन व हाइवे रोड सेफ्टी सेक्शन के अंडर सेक्रेटरी को पत्र लिखकर कहा है कि क्षेत्रीय ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र के लिए जमीन चिह्नित करके एनओसी से संबंधित दस्तावेज भेज दिया गया है. उन्होंने कहा है कि सभी जरूरी दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए देवघर में प्रशिक्षण केंद्र खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दें. राज्य सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए झारखंड सरकार के संयुक्त परिवहन आयुक्त को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया है. वे इस प्रोजेक्ट के पूरा होने तक मॉनिटरिंग करेंगे. राज्य सरकार ने मार्च 2022 तक क्षेत्रीय ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना का समय तय किया है.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने देवघर में रिजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के लिए पांच करोड़ रुपये आवंटन कर दिया है. झारखंड में एक भी अच्छा ड्राइंविग सेंटर नहीं है, इस वजह से ड्राइविंग की ट्रेनिंग युवाओं को नहीं मिल पाती है. अनट्रेंड होने की वजह से हादसाएं हो रही है. इस ट्रेनिंग सेंटर के चालू हो जाने से हैवी ह्वीकल की ट्रेनिंग इस क्षेत्र के युवाओं को मिलेगी, जिससे उन्हें देश के बड़ी मोटर कंपनियों में नौकरी के साथ-साथ विदेश में नौकरी मिल सकती है.

– डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version