कृत्रिम अंग को लेकर दिव्यांगों का हुआ रजिस्ट्रेशन

मधुपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में शनिवार को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को रांची के तत्वावधान में दिव्‍यांगजनों को विशेष यंत्र उपलब्ध कराने को लेकर विकलांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 7:04 PM

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में शनिवार को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को रांची के तत्वावधान में दिव्यांगजनों को विशेष यंत्र उपलब्ध कराने को लेकर विकलांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया. इस अवसर पर सीडीपीओ नीतू कुमारी की देखरेख में दिव्यांगों को विशेष यंत्र उपलब्ध कराने को लेकर दिव्यांगों का दस्तावेज जांच कर रजिस्ट्रेशन किया गया. इस अवसर पर सीडीपीओ ने कहा कि प्रखंड व शहरी क्षेत्र के वैसे जरूरतमंद दिव्यांगों का एलिम्को की ओर से विशेष यंत्र उपलब्ध कराया जायेगा. इसको लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय में दिव्यांगों को विशेष यंत्र उपलब्ध कराने को लेकर दिव्यांगों की जांच व रजिस्ट्रेशन किया गया. मौके पर पर्यवेक्षिका अग्नी बेक, प्रियंका कुमारी, नेवेदिता नटराज, नीतीश कुमार, गोपाल कुमार, प्रकाश दास, टिंकू दास, अशोक मांझी समेत दर्जनों दिव्यांग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version