देवघर : प्रभात खबर श्रावणी मेला स्पेशल पत्रिका ‘बिल्व पत्र’ का विमोचन, नगर आयुक्त बोले- अनूठी है पहल
कांवर यात्रा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां कांवरियों को एक जगह मिले, इसको लेकर प्रभात खबर ने श्रावणी मेला स्पेशल पत्रिका 'बिल्व पत्र' की शुरुआत की है. इस पत्रिका का विमोचन नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल समेत शहर के गणमान्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से किया.
Shravani Mela 2023: श्रावणी मेले के दौरान प्रभात खबर की ओर से हर दिन ‘बिल्व पत्र’ पत्रिका निकाली जाएगी. गुरु पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को इस पत्रिका का विमोचन नगर निगम के सभागार में नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल समेत शहर के गणमान्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से किया. इस मौके पर नगर आयुक्त ने कहा कि प्रभात खबर की यह पहल अनूठी है.
मिलेगी कांवर यात्रा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां
नगर आयुक्त ने कहा कि इस पत्रिका में श्रावणी मेले के दौरान लाखों की संख्या में देवघर आने वाले शिवभक्तों के लिए कांवर यात्रा से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं संग्रहित की गयी हैं. पत्रिका के माध्यम से सुधि पाठकों को श्रावण मेला की महत्ता व श्रावण मास के दौरान नियमों की जानकारी मिल सकेगी. पत्रिका के सकारात्मक सुझाव से प्रशासन व पुलिस को मेला के संचालन व कांवरियों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सकती है.
शिवभक्तों को सुगम एवं सुरक्षित जलार्पण कराना हम सबों की प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि आमतौर पर श्रावण माह में कामना लिंग की पावन नगरी में सेवा देने से गौरवांवित महसूस होता है. समाज के सभी लोगों के सहयोग से देवघर पहुंचने वाले शिवभक्तों को सुगम एवं सुरक्षित जलार्पण कराना हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि देवघर की प्रसिद्धि एवं आतिथ्य भाव विश्वपटल पर स्थापित हो सके. इस कार्य में ‘बिल्व पत्र’ का अपना अहम योगदान होगा. पत्रिका की सफलता की कामना करते हुए उन्होंने प्रभात खबर की पूरी टीम को साधुवाद दिया है.
Also Read: देवघर : कांवरियों की सुविधा के लिए चलेंगी 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, कई मेल एक्सप्रेस का होगा ठहराव
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के उपाध्यक्ष मनोज मिश्र व संजय मिश्र, देवघर चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष रवि केसरी, रेडक्राॅस सोसाइटी के चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस प्रेसीडेंट पीयूष जायसवाल, सुबोध झा, शिक्षाविद्ए सडी मिश्र, करनी सेना के प्रेम सिंह, कलाप्रेमी नरेंद्र पंजियारा के अलावा प्रभात खबर के स्थानीय संपादक कमल किशोर, यूनिट हेड देवाशीष ठाकुर, एकाउंट हेड दिनेश मिश्र, सर्कुलेशन इंचार्ज विकास बलियासे, प्रभात खबर देवघर के डीएनई नीरज चौधरी, चीफ रिपोर्टर संजीत मंडल, विज्ञापन प्रबंधक गोरखनाथ सिंह, एक्जीक्यूटिव विनीत कुमार, विजय कुमार, अजय यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन रामसेवक सिंह गूंजन ने किया.