मंदिर की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हुई वार्षिक काली पूजा
करौं में धूमधाम से हुआ धार्मिक आयोजन
करौं. प्रखंड क्षेत्र के सीरिया गांव में मंदिर की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मंगलवार को वार्षिक काली पूजा भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुई. इस अवसर पर महिलाओं ने पकवान, नावैद्य, सेब, केला, नारियल आदि का चढ़ावा माता काली को अर्पित की. पंडित सरोज पुजारी एवं कृष्णा पांडे के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा हवन कराया गया. सीरिया, सियाकनारी, नवाडीह आदि गांव के लोगों ने पूजा-अर्चना में भाग लेकर अपने परिवार की मंगल कामना की एवं गांव में हमेशा शांति व्यवस्था बने रहे इसकी कामना माता काली से की. पूजा के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा बकरा की बली दिया गया. जिसका प्रसाद लोगों ने अपने-अपने घरों में ले जाकर ग्रहण किया. पूजा को सफल बनाने में कीर्तन चौधरी, विष्णु चौधरी, द्वारिका चौधरी, ललन चौधरी, हरीकिशोर चौधरी, मुरारी चौधरी, परिमल चौधरी, नजीर रजवार, पारन रजवार, परिमल चौधरी, उदय चौधरी, मधुसूदन चौधरी, संदीप चौधरी, रामदेव चौधरी, शैलेंद्र चौधरी, अरविंद चौधरी, निशिकांत चौधरी, कारू रजवार आदि ने अपना बहुमूल्य सहयोग किया. —————————————————————————————– करौं में धूमधाम से हुआ धार्मिक आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है