Deoghar News : चेतावनी के बाद भी नहीं मान रहे दुकानदार, जेसीबी से तोड़े गये छावनी व काउंटर

नगर निगम और यातायात विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखे काउंटर, बिक्री के सामान, बांस, छावनी, चूल्हे आदि को जेसीबी से तोड़ दिये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 8:53 PM

संवाददाता, देवघर : नगर निगम और यातायात विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस टीम में एक जेसीबी, 30 पुलिस बल व तीन बाइक हूटर बल शामिल हुए. यह अभियान टावर चौक से शुरू कर शिक्षा सभा चौक तक चलाया गया. वहीं दूसरे राउंड में मां शीतला मंदिर से शुरू कर अंड्डापट्टी होते हुए केशरवानी आश्रम तक चलाया. इस दौरान अतिक्रमण करनेवाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की गयी. दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखे काउंटर, बिक्री के सामान, बांस, छावनी, चूल्हे आदि को जेसीबी से तोड़ दिये गये. इस संबंध में अतिक्रमण के नोडल पदाधिकारी प्रकाश मिश्रा ने बताया कि दुकानदारों को बार-बार चेतावनी देने के बाद भी नहीं मान रहे हैं. सड़क अतिक्रमण से 50 फीट के रोड में एक बाइक भी निकालना मुश्किल हो रहा है. जाम से यातायात प्रभावित हो रही है. इमरजेंसी सेवा में अग्निशमन वाहन नहीं पहुंच पाता है. शुक्रवार को फिर से सड़क पर रखे सामान को जेसीबी से हटाये गये. अगली बार अतिक्रमण करते पाये जाने पर झारखंड एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणकारियों से भारी जुर्माना वसूला जायेगा. अभियान में यातायात दारोगा कोड़ा, रोड सरकार कन्हैया राम, जेसीबी चालक मुन्ना आदि शामिल थे. —————– नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान दल में 30 पुलिस बल, तीन बाइक हूटर बल, सात रोड कूली व जेसीबी चालक थे शामिल टावर चौक से लेकर शिक्षा सभा चौक तथा अंड्डापट्टी से लेकर केशरवानी आश्रम तक चलाया अभियान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version