नगर निगम की चेतावनी : दुकानों के पास से हटायें अतिक्रमण, वर्ना जब्त होंगे सामान
बाबा मंदिर के आसपास सहित शिवगंगा गली, मानसरोवर गली, वीआइपी गली आदि के दुकानदारों को नगर निगम की ओर से चेतावनी दी गयी है कि वह अपनी-अपनी दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटा लें.
देवघर : बाबा मंदिर के आसपास सहित शिवगंगा गली, मानसरोवर गली, वीआइपी गली आदि के दुकानदारों को नगर निगम की ओर से चेतावनी दी गयी है कि वह अपनी-अपनी दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटा लें. सड़कों का अतिक्रमण किसी भी सूरत में नहीं करें. वर्ना सामान जब्त कर लिया जायेगा. बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जाने वाले भक्तों के अलावा स्थानीय लोगों को हर दिन सड़कों व गलियों के अतिक्रमण से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लोगों की सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गयी है. नगर निगम के सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर के निर्देशानुसार बाबा मंदिर के आसपास की गलियों के दुकानदारों को सड़कों पर से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गयी है. अन्यथा सड़कों का अतिक्रमण करने पर उनका सारा सामान जब्त करने के साथ जुर्माना भी वसूल किया जायेगा. इसके लिए दुकानदार स्वयं जवाबदेह होंगे. उन्होंने कहा कि बार-बार अपील करने व अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने के बाद भी अतिक्रमण मुक्त कराने में दुकानदारों का सहयोग नहीं मिलता है. यही वजह है कि स्थानीय लोगों के साथ साथ भक्तों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है