Loading election data...

आधारभूत संरचनाओं से जुड़ी अड़चनें दूर करें और कार्यों को समय पर पूरा करें : देवघर डीसी

डीसी ने भवन प्रमंडल, पथ प्रमंडल, पीएचइडी, भवन कॉर्पोरेशन, स्वास्थ्य, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, एनआरइपी सहित अन्य विभागों द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा भी की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2024 5:27 AM

देवघर जिले में चल रही आधारभूत संरचनाओं से जुड़े कार्यों को तय समय पर पूर्ण करें और गुणवत्ता का पूरी तरह से ख्याल रखें. इसके लिए संबंधित अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करें. यह निर्देश डीसी विशाल सागर ने विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में दिये. उन्होंने संबंधित विभागों व एजेंसियों को निर्देश दिया कि जहां-जहां भूमि से संबंधित समस्या आ रही है, उससे जुड़े प्रतिवेदन डीसी कार्यालय को समर्पित करें, ताकि समय पर सभी समस्याओं का निराकरण किया जा सके.

आधारभूत संरचना निर्माण के लिए योग्य भूमि का चयन कर जिले को भेजें सूची

देवघर डीसी ने भवन प्रमंडल, पथ प्रमंडल, पीएचइडी, भवन कॉर्पोरेशन, स्वास्थ्य, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, एनआरइपी सहित अन्य विभागों द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा भी की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आधारभूत संरचना से जुड़े हुए विभिन्न मामलों में जल्द से जल्द योग्य भूमि का चयन कर उसकी लिखित सूची जिले में संबंधित कार्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि जिला स्तर से उपरोक्त जमीन पर उचित कार्रवाई की जा सके. बैठक में डीसी ने विभिन्न योजनाओं के तहत एफआरए, एनओसी, फोरेस्ट क्लियरेंस, जमीन अधिग्रहण व हस्तांतरण से जुड़े मामलों को आपसी समन्वय के साथ समय पर निराकरण करें. बैठक में डीडीसी डॉ ताराचंद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सुभ्रा रानी, इइ भवन प्रमंडल, इइ पथ प्रमंडल, इइ राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, इइ पीएचइडी, इइ एनआरइपी, एपीआरओ व संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

Also Read: देवघर : जसीडीह में मां-बेटे की गला दबा कर हत्या, जेवरात और कागजात मिले गायब

Next Article

Exit mobile version