प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर हाट स्थित विवाह भवन परिसर में रविवार को सहिया संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सहिया सामुदायिक प्रशिक्षण संघ संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने की. इस दौरान सहिया संघ का पुनर्गठन कर सर्वसम्मति से शांति मुर्मू को सहिया संघ मोहनपुर का अध्यक्ष, गुड़िया देवी को सचिव और बीटीटी अभिषेक ठाकुर को संयोजक पद की जिम्मेदारी दी गयी. वहीं संघ की पहली बैठक में चर्चा की गयी कि कोविड काल में सहिया साथी व बीटीटी के द्वारा कराये गये कार्य के पश्चात विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि अब तक भुगतान नहीं की गयी है. निर्णय लिया गया कि सिविल सर्जन और विधायक से मिलकर बकाया प्रोत्साहन राशि भुगतान कराने का मांग की जायेगी. कहा गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव से पूर्व कैबिनेट बैठक में सहिया को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि दो हजार के जगह चार हजार देने का प्रस्ताव लिया था, जबकि सरकार गठन के पश्चात आज तक मुख्यमंत्री के द्वारा सहिया की समस्याओं को लेकर ध्यान नहीं दिया गया. संघ की बैठक के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर सहिया बहनों के किये गये वादे के अनुसार ही मानदेय की बढ़ोतरी लागू करने की मांग करेंगे. वहीं मांग पूरी नहीं होने पर झारखंड की सहियाएं एक साथ आंदोलन करेंगी. इसके अलावा सड़क दुर्घटना में सहिया की आकस्मिक मौत पर कम से कम पांच लाख रुपये की राशि व परिजन को सहिया के रूप में रखने, एएनएम की बहाली में स्थानीय उत्कृष्ट सहियाओं को 50 प्रतिशत की छूट व प्राथमिकता देने आदि पर चर्चा की गयी. मौके पर सहिया साधना चौधरी, सुनैना देवी, रेखा देवी, रेणु देवी, नीरा देवी, सोनी देवी, बसंती देवी, कौशल्या देवी, मीरा घोष, उषा देवी, निर्मला देवी, पूनम देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है