Deoghar news : युवक की हत्या मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी का मां ने किया अनुरोध
नंदन पहाड़ लेक से 13 अप्रैल 2024 को मिले शव के मामले में युवक की मां एसपी देवघर को आवेदन दिया है और बेटे की हत्या में शामिल आरोपियों पता लगाने का अनुरोध किया है.
विधि संवाददाता, देवघर. नगर थाना के नंदन पहाड़ डिवाइन पब्लिक स्कूल के निकट की रहने वाली हेमलता टुडू ने एसपी देवघर को आवेदन देकर अपने पुत्र की हत्या में शामिल आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है. कहा है कि उनका इकलौता पुत्र आर्यन मरांडी था, जिसकी साजिश के तहत हत्या कर शव को नंदन पहाड़ लेक में डाल दिया था. पुलिस ने शव को 13 अप्रैल 2024 को बरामद किया था. इस संबंध में नगर थाना में कांड संख्या 233/2024 दर्ज किया गया है. आवेदन में उल्लेख है कि उनके मृत पुत्र के मोबाइल को पुलिस बरामद नहीं कर पायी है, जिससे संलिप्त अन्य आरोपियों की पहचान नहीं हो पा रही है. उनके पुत्र की गला दबाकर उनके ही कुछ दोस्तों ने हत्या की है, लेकिन पुलिस अन्य आरोपियाें को पकड़ नहीं रही है. आवेदन में कहा है कि उनके पति सरकारी अधिवक्ता हैं और गिरिडीह सिविल कोर्ट में पदस्थापित हैं. कई बार आवेदन देने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई है. इस संबंध में उचित कार्रवाई की याचना की है. आवेदन की प्रति डीजीपी रांची को भी भेजा गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है