Deoghar News : रेलवे ट्रैक निर्माण में ब्लास्टिंग से मुहल्लेवासी घायल, विरोध में चार घंटे बंद कराया काम

जसीडीह थाना गेट के समीप ढीबाडीह के पास रेलवे ट्रैक निर्माण कार्य को लेकर पत्थर तोड़ने के लिए ब्लास्टिंग के दौरान मुहल्ले के सुरेंद्र प्रसाद घायल हो गये, जबकि कुछ लोगों को मामूली चोट आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 6:48 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह थाना गेट के समीप ढीबाडीह के पास रेलवे ट्रैक निर्माण कार्य को लेकर पत्थर तोड़ने के लिए ब्लास्टिंग के दौरान मुहल्ले के सुरेंद्र प्रसाद घायल हो गये, जबकि कुछ लोगों को मामूली चोट आयी है. साथ ही रामबाग मुहल्ले के कई मकानों में दरार आ गयी है. घायल को परिजन व अन्य लोगों ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा इलाज किया गया. घटना के बाद मुहल्ले के लोगों ने विरोध करते हुए चार घंटे तक निर्माण कार्य को बंद करा दिया. इसकी सूचना थाना को मिलने पर थाना से एसआइ उदय कुमार सिंह, एएसआई लक्ष्मण तुरी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और कार्य को चालू कराया.

नियम के विरुद्ध ब्लास्टिंग का आरोप

लोगों का आरोप है कि संवेदक द्वारा नियम के विरुद्ध ब्लास्टिंग करायी जा रही है. इससे आसपास रहनेवाले लोगों को परेशानी हो रही है और डरे सहमे रहते हैं. ब्लास्टिंग के पहले किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जाती है और न ही इसका एनाउंसमेंट कराया जाता है. ब्लास्टिंग के कारण कई घरों की दीवार में दरार हो गयी है, जिसकी शिकायत मौजूद कर्मी को देने पर उच्च पदाधिकारी से बात करने की बात कही जाती है.

घर के पास बैठे थे, तभी शरीर पर गिरा पत्थर का टुकड़ा

बताया गया कि शनिवार की सुबह को सुरेन्द्र प्रसाद अपने घर के पास बैठे हुए थे. इसी दौरान पत्थर तोड़ने के लिए अचानक ब्लास्टिंग की गयी. इससे एक बड़े पत्थर का टुकड़ा उनके शरीर पर गिरा और वह गंभीर रूप से घायल हो कर गिर गये. जबकि कई अन्य व्यक्ति के मकान में दरार आ गयी. कई के एस्बेस्टस टूट गये. इसके बाद लोगों ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. ज्ञात हो कि करीब एक माह पहले ब्लास्टिंग से मुहल्ला के एक व्यक्ति के मवेशी की मौत हो गयी थी. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version