आर्मी से सेवानिवृत जवान का गांव पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

करमाटांड़ के कालाझरिया गांव के हैं निवासी

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:29 PM

करौं. आर्मी से सेवानिवृत हुए जवान करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कालाझरिया गांव निवासी विकास कुमार तिवारी का भव्य स्वागत किया गया. बुधवार को मदनकट्टा स्टेशन पर पहुंचते ही काला झरिया, पहरदहा समेत आसपास के दर्जनों ग्रामीणों ने विकास कुमार तिवारी को पुष्प गुच्छ व माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद डीजे व आतिशबाजी करते हुए विभिन्न मार्गों का भ्रमण कराया गया. साथ ही ग्रामीणों को मिठाई खिलाकर शुभकामना दी. बताया जाता है कि विकास भटिंडा में अपना पहला योगदान दिया था. इसके बाद उन्होेंने असम से वे सेवानिवृत हुए. मौके राधेश्याम तिवारी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version