संवाददाता, देवघर : विकास भवन में सोमवार को जिला परिषद की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी ने की. बैठक में मुख्य रूप से देवघर विधायक सुरेश पासवान शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से 500 बेड के जिला अस्पताल के लिए जल्द ही जमीन चिन्हित कर सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान कई सदस्यों ने जर्जर बिजली तार बदलने व सड़क निर्माण का प्रस्ताव दिया. बैठक में विधायक ने कहा कि जिला परिषद की बैठक में आने वाली समस्याओं का हल जिला स्तर पर नहीं हुआ, तो विधानसभा में उठाया जायेगा. बड़ी सड़क की योजना सहित अन्य मांगों को सरकार स्तर तक पहुंचाया जायेगा. जिला परिषद के समन्वय के साथ विकास कार्य किये जायेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि 15वें वित्त आयोग से निर्मित बंद पड़े जलमीनार की सूचना जिला अभियंता को दी जायेगी. जलमीनार अगर मरम्मत नहीं की गयी, तो संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा. बैठक के दौरान कहा गया मनरेगा से पशु शेड कई अयोग्य लोगों को दिया गया है, इस प्रस्ताव पर जिलास्तरीय कमेटी से जांच कराने का निर्णय लिया गया. अबुआ आवास के लाभुकों के चयन व स्वीकृति में कई शिकायतें आ रही है, इसकी जिलास्तरीय कमेटी से जांच कराने का प्रस्ताव लिया गया. जिले भर में जनसेवकों व कंप्यूटर ऑपरेटरों का तबादला करने का निर्णय लिया गया. ठंड को देखते हुए प्रत्येक जिला परिषद सदस्यों की अनुशंसा पर एक हजार कंबल का वितरण करने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया. मोहनपुर प्रखंड के चितरपोका व चकरमा स्कूल के सभी शिक्षकों के जल्द तबादले का निर्देश डीएसइ को दिया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में होर्डिंग से टैक्स वसूली का प्रस्ताव लिया गया.
जिप सदस्य व विधायक प्रतिनिधि के बीच हुई बहस
बैठक के दौरान सारठ की जिप सदस्य पिंकी कुमारी व मधुपुर विधायक प्रतिनिधि इमरान अंसारी के बीच योजना की जांच कराने को लेकर बहस हो गयी. पिंकी का आरोप था कि सारठ प्रखंड के बगडबरा व दामाकुंडी गांव में तत्कालीन सांसद के मद से पीसीसी पथ की स्वीकृति दी गयी थी. इस योजना पर अब तक काम नहीं हुआ है. बेलभरना में डीएमएफटी मद से स्वीकृति के बाद भी सड़क नहीं बन पायी है. कई चापानल लोगों के घर में लगा दिये गये हैं. इन योजनाओं की जांच का प्रस्ताव कई बार दिया गया, लेकिन जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है. जिप की बैठक में जांच के प्रस्ताव पर सिर्फ खानापूर्ति होती है. अनुपालन कुछ नहीं होता है. अगर यही स्थिति रही तो अगली बार से बैठक का बहिष्कार कर देंगे. पिंकी के इस प्रस्ताव पर इमरान अंसारी ने कहा कि सारठ में चापानल लगाने में तत्कालीन जनप्रतिनिधि की मनमानी हुई है, तभी गड़बड़ी हुई है. इमरान के इस बात पर पिंकी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मुद्दे को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है, इसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गयी. बैठक में डीडीसी नवीन कुमार, जिला पंचायतीराज पदाधिकरी रणवीर कुमार सिंह आदि थे.सभी प्रकार की जांच पूरी करायी जायेगी. लोकसभा चुनाव, श्रावणी मेला व विधानसभा चुनाव की वजह से जांच पूरी नहीं हो पायी थी. 16 जनवरी तक सभी जांच पूरी कर अनुपालन प्रतिवेदन मांगा गया है. अबुआ आवास चयन की जांच भी जिलास्तरीय कमेटी से करायी जायेगी.
– नवीन कुमार, डीडीसी, देवघर
हाइलाइट्स
जिला परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित
जिला परिषद के समन्वय के साथ करेंगे विकास कार्य : सुरेश पासवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है