मारगोमुंडा. एपीपीआइ के सौजन्य से स्वयं सेवी संस्था प्रेरणा भारती के संभवा परियोजना के तहत सुग्गा पहाड़ी पंचायत के केराकुंडी गांव में मनरेगा में काम मांगों अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान शिविर में ग्रामीणों को मनरेगा के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उससे नये जॉब कार्ड के लिए, डिलीट जॉब कार्ड को पुन: बहाल करने के लिए और सक्रिय जॉब कार्ड धारकों के लिए काम मांगने के लिए फाॅर्म भरवाया गया, जिनमें मनरेगा में काम मांगने के लिए सात लोगों का फॉर्म भरा गया. नये जॉब कार्ड के लिए 12 महिलाओं का फॉर्म भरा गया. इसके अलावे 21 डिलीट जॉब कार्ड के पुनः बहाली के लिए फॉर्म भरा गया. इस संबंध में कार्यक्रम समन्वयक अरुण कुमार निर्झर ने बताया कि इस अभियान के दौरान प्राप्त भरे हुए फॉर्म को पंचायत कार्यालय में जमा कर ग्रामीणों के लिए नयी जॉब कार्ड बनवाये जायेंगे. साथ ही उनके लिए मनरेगा योजना के तहत काम मांगा जायेगा. ताकि गांवों में संसाधन का विकास हो और ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके. मौके पर पेरू दास, किशन दास, वार्ड सदस्य नाजिम खान, अनुपमा मरांडी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है