कोलकाता से इलाज कराकर लौटी देवघर की महिला निकली कोरोना पॉजिटिव
देवघर : देवघर शहर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को बावनबीघा इलाके में रहनेवाली एक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसके बाद उस महिला को बावनबीघा स्थित मां ललिता कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार ये कोरोना पॉजिटिव महिला एक डॉक्टर की पत्नी है.
देवघर : देवघर शहर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को बावनबीघा इलाके में रहनेवाली एक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसके बाद उस महिला को बावनबीघा स्थित मां ललिता कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार ये कोरोना पॉजिटिव महिला एक डॉक्टर की पत्नी है.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में इस कोरोना संक्रमित महिला का इलाज चल रहा है. हाल ही में वह कोलकाता से इलाज कराकर वापस लौटी है. इलाज के क्रम में ही कोलकाता में महिला की कोविड जांच के लिए सैंपल लेकर हैदराबाद भेजा गया था. शुक्रवार को हैदराबाद से सूचना आयी कि महिला की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
स्वास्थ्य विभाग को इस महिला के कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस के साथ पहुंची और महिला को मां ललिता कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला के क्लोज कॉन्टैक्ट को खंगालने में जुटी है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला के क्लोज कॉन्टैक्ट समेत परिजनों व आसपास के लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेगी.
Also Read: सड़क किनारे गोलगप्पा, चाउमीन, चाट-पकौड़ी बेचने पर रोक, रात नौ बजे के बाद आवागमन पर भी प्रतिबंध
सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला में कोविड के वैसे कुछ खास लक्षण नहीं दिख रहे हैं. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. मास्क अवश्य लगायें. घर में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. समय-समय पर हाथ साफ करें व सेनिटाइजर का भी इस्तेमाल करें.
कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ती संख्या व मरीजों के पलायन की आशंका को देखते हुए जसीडीह थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर की मांग पर अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर ने तीन दंडाधिकारी को बसुआडीह कोरेंटिन सेंटर में प्रतिनियुक्त किया है. इसके तहत जेइ किरण बासुकी, जनसेवक राजेश कुमार झा व बीटीएम शशांक शेखर को तीन अलग-अलग पाली में सुबह छह बजे से अगले दिन सुबह छह बजे तक प्रतिनियुक्त किया है. इससे पूर्व जेइ विनीत कुमार की प्रतिनियुक्ति बसुआडीह पीएचइडी गेस्ट हाउस स्थित कोरेंटिन सेंटर में की गयी थी.
Posted By : Guru Swarup Mishra