मातृ वंदना योजना की दी गयी जानकारी

सीडीपीओ कार्यालय में हुई समीक्षात्मक बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:19 PM

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पर्यवेक्षिका सालंती हेंब्रम व नेवेदिता नटराज ने की. मौके पर पर्यवेक्षिकाओं ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में मातृ वंदना योजना, भवन, पेयजल, शौचालय समेत अन्य समस्याओं की समीक्षा की. कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अपने पोषक क्षेत्र के माता व किशोरियों को जानकारी दें. ताकि वह सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो सके. मुख्यमंत्री बेटी बहन, स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजनाओं, मुख्यमंत्री कन्यादान योजनाओं के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जानकारी दें. सेविकाओं को बेहतर आंगनबाड़ी संचालन को लेकर निर्देश दिया गया. सेविकाएं प्रधानमंत्री मातृ वंदना के अंतर्गत लाभुकों की पंजीकरण एवं प्रथम किस्त के दावे के लिए आवेदन का ऑनलाइन करें. साथ ही क्षेत्र में 9 से 14 वर्ष तक किशोरियों का डाटा कार्यालय को उपलब्ध कराये. मौके पर टिंकू दास, अशोक मांझी समेत सेक्टर 4, 5, 6 की सेविकाएं मौजूद थीं. ——————– आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version