Deoghar News : चालान वाले बालू घाट का संचालन जल्द शुरू करायें : डीसी

खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में हुई. इसमें डीसी ने अवैध बालू उठाव व अवैध खनन की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की. इस दौरान खनन कार्यालय द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्यौरा लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 9:00 PM

संवाददाता, देवघर : खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में हुई. इसमें डीसी ने अवैध बालू उठाव व अवैध खनन की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की. इस दौरान खनन कार्यालय द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्यौरा लिया गया. साथ ही जिला खनन कार्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों पर डीसी ने रोष प्रकट करते हुए डीएमओ को कार्यशैली सुधारने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि ऑनलाइन चालान वाली कैटेगरी-2 के बालू घाटों को जल्द से जल्द शुरू करायें, ताकि अवैध रूप से बालू उठाव के कार्य को बंद किया जा सके. साथ ही आम जनता के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन में बालू की समस्या नहीं हो. डीसी ने पंचयात स्तर पर बने बालू घाटों से निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लेने से जुड़े मामलों में जिला पंचायती राज पदाधिकारी व डीएमओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि साथ ऐसे में मामलों मुखिया की संलिप्तता पाये जाने पर पंचायतीराज अधिनियम के तहत मुखिया को पद से हटाते हुए कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने देवघर व मधुपुर अपने-अपने क्षेत्रों के अवैध रोकथाम को लेकर सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया, ताकि अवैध खनन व अवैध बालू उठाव करने वालों पर एफआइआर के साथ सख्त कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि पंचायतस्तरीय बालू घाटों पर विशेष निगरानी के साथ समय-समय पर छापेमारी अभियान के माध्यम से अवैध खनन करने में सक्रिय लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक भूषण, एसडीओ रवि कुमार, मधुपुर एसडीओ राजीव कुमार, डीटीओ अमर जॉन आईन्द, यातायात डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, डीएमओ सुभाष रवि दास आदि थे.

हाइलाइट्स

पंचायत स्तर के बालू घाटों से निर्धारित दर से अधिक वसूली करने वाले मुखिया पर होगी कार्रवाई

डीएमओ को कार्यशैली सुधारने का निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version