मंईयां सम्मान योजना को लेकर डीएसओ ने की समीक्षा बैठक, आवेदनों की अब तक हुई इंट्री की ली रिपोर्ट
मंईयां सम्मान योजना को लेकर डीएसओ ने बीडीओ व अन्य कर्मियों से आवेदनों की इंट्री संबंधी रिपोर्ट ली. डीएसओ ने योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर निर्देश दिये.
मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रखंड व पंचायत स्तर पर संचालित कार्यों के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत प्रखंडवार प्राप्त आवेदन, आवेदनों की पोर्टल पर इंट्री, लंबित आवेदनों की संख्या तथा पंचायतवार आयोजित शिविर आदि कार्यो की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के तहत मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिया. उन्होंने बीडीओ को विभिन्न माध्यम से पंचायत स्तर पर योजना का व्यापक प्रचार- प्रसार सुनिश्चित कर लक्ष्य निर्धारित कर छूटे हुए लाभुकों का आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिया. कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत संचालित शिविरों का निरीक्षण कर जायजा लेकर प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर इंट्री तीव्र गति से सुनिश्चित करें. कहा कि योजना अंतर्गत संचालित कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी अधिकारी व कर्मी पूरी तत्परता एवं ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वाहन करें. मौके पर बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, बीपीआरओ नागेंद्र दास, पंचायत सचिव जैनुल अंसारी, विजय पाण्डेय, किशोर किस्कू, बबीता कुमारी, मुरारी मंडल समेत सभी वीएलई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है