Deoghar News : परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह रहेगा प्रतिबंध

डीसी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों व केंद्राधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेवारी है. ऐसे में आवश्यक है कि परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक सभी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 8:55 PM

संवाददाता, देवघर : वार्षिक माध्यमिक परीक्षा व इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों व केंद्राधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता डीसी विशाल सागर ने की. इस दौरान डीसी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों व केंद्राधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेवारी है. ऐसे में आवश्यक है कि परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक सभी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. बैठक में डीसी सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, बेंच-डेस्क की व्यवस्था, शौचालय व साफ-सफई की व्यवस्था से अवगत होते हुए कहा कि प्रतिनियुक्त सभी अधिकारी, दंडाधिकारी व कर्मी आइडी कार्ड लगाकर ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहकर ड्यूटी करें. डीएसइ व केंद्राधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के पारिवारिक सदस्य या रिश्तेदार परीक्षा ड्यूटी पर तैनात नहीं रहें. साथ ही परीक्षा केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट व मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. इसके अतिरिक्त स्टाफ के किसी सदस्य के पास भी मोबाइल फोन नहीं हो. परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के पास गले में पहचान पत्र होना चाहिए. परीक्षा केंद्रों के 500 गज की दूरी तक धारा 144 लागू की गयी है. परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी व नकल रहित सम्पन्न कराना सभी के जिम्मेवारी व जवाबदेही है. किसी भी प्रकार की कोई कोताही बरतने वाले अधिकारियों व व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर दिये जायेंगे. बैठक में एसी हीरा कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, गोपनीय शाखा प्रभारी मुकेश कुमार, डीइओ बिनोद कुमार, डीएसइ मधुकर कुमार आदि थे. हाइलाइट्स डीसी ने की मैट्रिक व इंटर परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version