देवघर : दो पुलिस जवानों की मौत मामले में रिखिया थानेदार संजीत व एसआई केके कुशवाहा सस्पेंड, दोनों का हुआ तबादला
देवघर में दो पुलिस जवानों की मौत मामले में डीजीपी ने रिखिया थानेदार संजीत और एसआई केके कुशवाहा को सस्पेंड कर दिया. दोनों का देवघर से तबादला भी हो गया. डीजीपी ने सीआईडी की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की है.
देवघर, आशीष कुंदन. देवघर नगर थाना क्षेत्र के श्यामगंज रोड में 11 फरवरी की देर रात हुए मुठभेड़ में गोली लगने से दो पुलिस जवानों की मौत हो गई. इस मामले में रिखिया थानेदार एसआई संजीत कुमार और जसीडीह थाने में कार्यरत एसआई कृष्ण कुमार कुशवाहा को डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सस्पेंड कर दिया.
सीआईडी की रिपोर्ट पर की कार्रवाई
डीजीपी ने यह कार्रवाई सीआईडी की रिपोर्ट पर की. साथ ही इन दोनों पुलिस पदाधिकारियों को डीजीपी ने देवघर से दूसरे जिले में तबादला भी कर दिया है. दोनों पुलिस पदाधिकारियों की कार्रवाई से सबंधित डीजीपी का यह पत्र देवघर पुलिस ऑफिस को प्राप्त भी हो गया. पत्र प्राप्त होते ही एसपी सुभाष चंद्र जाट ने डीजीपी के निर्देश के आलोक में यह आदेश जारी कर दिया.
एसपी ने की पुष्टि
प्रभात खबर से बातचीत में देवघर एसपी ने रिखिया थानेदार संजीत और एसआई केके कुशवाहा के निलंबन व तबादला की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एसआई संजीत का तबादला चाईबासा जिला और एसआई केके कुशवाहा का तबादला गढ़वा जिले में किया गया है.
सीआईडी एसपी जांच के लिए पहुंची थीं देवघर
जानकारी हो कि दोनों पुलिसकर्मियों के गोली लगने से हुई मौत की जांच सीआईडी एसपी संध्या रानी मेहता ने 28 अप्रैल को देवघर आकर की थी. कांड का अनुसंधान कर रही दुमका सीआईडी टीम और देवघर जिला पुलिस टीम के साथ सीआईडी एसपी संध्या रानी ने घटनास्थल का मुआयना भी किया था. वहीं, आरोपी पप्पू सिंह के घर समेत आरोपी सुधाकर सुमन झा के घर और ऑफिस का भी एसपी ने जायजा लिया था. इस दौरान एक कांड के आरोपी पप्पू सिंह की पत्नी पुट्टी देवी के अलावा उसके अन्य परिवार वाले और दूसरे कांड के आरोपी सुधाकर सुमन झा के पिता व भाई से सीआईडी एसपी ने बयान ली थी.
देवघर सेंट्रल जेल भी गई थीं सीआईडी एसपी
करीब दो घंटे तक उक्त स्थलों का मुआयना करने के बाद सीआईडी एसपी देवघर सेंट्रल जेल भी गयी थीं. वहां दोनों पुलिसकर्मियों की मौत मामले में काराधीन सुधाकर सुमन से सीआईडी एसपी ने करीब एक घंटे तक पूछताछ कर घटना के सिलसिले में जानकारी प्राप्त की थी. घटनास्थल श्यामगंज रोड स्थित आरोपी पप्पू सिंह के घर और आरोपी सुधाकर सुमन झा के घर का मुआयना कर एक-एक बिंदु पर सीआइडी एसपी ने जानकारी प्राप्त की थी. पप्पू की पत्नी पुट्टी देवी के अलावा उसके परिजनों और सुधाकर के पिता व भाई से भी अलग- अलग पूछताछ कर बयान रिकॉर्ड कियाा गया था.
थाने में दर्ज स्टेशन डायरी को मंगाकर देखा
नगर थाना के एसआई कांड के पहले आईओ सुमन कुमार के अलावा सीजर तैयार करने वाले नगर थाना के एसआई आरके मार्डी से भी पूछताछ की गयी थी. नगर थाना के पूर्व प्रभारी थाना प्रभारी केके कुशवाहा व उस वक्त के नगर थाना के जेएसआइ रिखिया थाना प्रभारी संजीत से भी सीआईडी एसपी ने पूछताछ कर घटना की जानकारी ली थी. सुधाकर के पिता व भाई से उसके घर से बरामद गोली के बारे में पूछताछ की गयी थी. घटना से जुड़े दस्तावेजों को देखा था. कुछ बिंदुओं पर पूर्व और वर्तमान आईओ से विचार-विमर्श भी किया था. घटना की रात थाने में दर्ज स्टेशन डायरी को मंगाकर भी देखा गया था.
मुठभेड़ में पुलिसकर्मी संतोष और रवि की हुई थी मौत
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के श्यामगंज रोड में हुए मुठभेड़ में पुलिसकर्मी संतोष यादव और रवि कुमार मिश्रा की गोली लगने से मौत हुई थी. घटना के बाद इन दोनों पुलिसकर्मियों सहित प्रभारी थानेदार केके कुशवाहा और एसआई संजीत कुमार की पिस्तौल-गोली के अलावा घटनास्थल से जब्त किए खोखे को सीलबंद कर जांच के लिए एफएसएल भेजा गया. मुठभेड़ के बाद 13 फरवरी को रांची से एफएसएल के डिप्टी डायरेक्टर डी प्रसाद व सीआईडी की 12 सदस्यीय टीम घटना की जांच के लिए देवघर पहुंची थी. बता दें कि इस कांड को लेकर तीन प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज है. पहला मामला पप्पू सिंह के पत्नी पुट्टी देवी, दूसरा मामला प्रभारी थाना प्रभारी केके कुशवाहा व तीसरा मामला तीसरा मामला मछली व्यवसायी सुधाकर सुमन की शिकायत पर दर्ज हुआ है.
Also Read: झारखंड : हत्या का मामला दर्ज होने के 48 घंटे बाद जिंदा लौटी महिला, बताई पूरी सच्चाई