24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्तौल-गोली के साथ गिरफ्तार युवक को रिखिया पुलिस ने भेजा जेल

मैगजीन में तीन गोली लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार हुए बिहार के युवक के खिलाफ रिखिया थाना प्रभारी संजय कुमार ने अपने बयान पर आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश कराया गया व सेंट्रल जेल भेज दिया.

वरीय संवाददाता, देवघर : मैगजीन में तीन गोली लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार हुए बिहार के युवक के खिलाफ रिखिया थाना प्रभारी संजय कुमार ने अपने बयान पर आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश कराया गया व कोर्ट के निर्देश पर सेंट्रल जेल भेज दिया. इस संबंध में पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपित का नाम कुंदन कुमार यादव है, जो बिहार के जमुई जिला अंतर्गत झाझा थाना क्षेत्र के बंजामा टोला सहिया गांव का निवासी है. वर्तमान में वह देवघर के कुंडा थानांतर्गत करनीबाग इलाके में रह रहा था. 26 अगस्त को रिखिया थाना प्रभारी संजय कुमार क्षेत्र में भ्रमणशील थे, तभी सूचना मिली कि बंधा स्थित बार एंड रेस्टोरेंट के समीप एक व्यक्ति पिस्तौल-गोली लेकर घूम रहा है. छापेमारी कर रिखिया थानेदार ने उसे गिरफ्तार किया. वहीं उसके पास से तलाशी में एक अवैध पिस्तौल सहित उसमें भरी मैगजीन खोलने पर तीन गोली व एक मोबाइल बरामद किया गया. इस संबंध में रिखिया थानेदार संजय ने आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें