यज्ञ के लिए 51 कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा
मारगोमुंडा के खरजोरी गांव में यज्ञ समिति की ओर से धार्मिक अनुष्ठान को लेकर 51 कुंआरी कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली
मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खरजोरी गांव में रविवार को यज्ञ समिति की ओर से यज्ञ अनुष्ठान को लेकर 51 कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. शोभा यात्रा यज्ञ स्थल बजरंगबली मंदिर से निकलकर गांव का भ्रमण करते हुए खमरबाद गांव कोयला खदान होते हुए बगडोरो नदी घाट पहुंची. जहां पुरोहित अवध किशोर पंडित, अभिषेक शास्त्री, विश्वजीत पांडेय, बाल मुकुंद पांडेय की ओर से विधि- विधानपूर्वक कलश में जल भराया गया. कलश यात्रा गांव के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंची, जहां पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश को स्थापित कराया. इसके साथ ही यज्ञ अनुष्ठान को लेकर पूजन हवन का कार्य शुरू किया गया. वहीं, आयोजन को सफल बनाने को लेकर चार दिवसीय पूजा हवन शतचर, भक्ति संगीत, प्रवचन जागरण का आयोजन किया गया है. जो 21 से लेकर 25 तक चलेगा. वहीं, धार्मिक आयोजन से आसपास का वातावरण भक्तिमय बना रहा. मौके पर यज्ञ समिति के महेंद्र राणा, संजय राणा, भागीरथ राणा, शंकर राणा, केशव राणा, सुखदेव राणा आदि मौजूद थे. ————– यज्ञ अनुष्ठान को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
