मां काली की पूजा कर श्रद्धालुओं ने की मंगलकामना
सारवां के बाबा दुखहरण महादेव मंदिर में हुआ अनुष्ठान
सारवां. प्रखंड क्षेत्र स्थित बाबा दुखहरण महादेव मंदिर में रविवार को मार्गशीर्ष अमावस्या पर मां काली का अभिषेक सह शृंगार पूजन का आयोजन किया गया. पूजन समारोह का आयोजन कारू मंडल के नेतृत्व में किया गया. वहीं, पंडित हनु झा ने विधि-विधान के साथ गंगा जल, हल्दी, दही, दुग्ध, मधु, फुलेल व इत्र आदि द्रव्यों से स्नान कराया. साथ ही उन्हें विभिन्न प्रकार के भोग अर्पित किया गया. वहीं, मां काली को प्रसन्न करने के लिए आरती कर क्षेत्र व परिवार की मंगलकामना की गयी. संचालन में सुगन मिश्रा, लक्ष्मण शर्मा, राम राउत, शंभु वर्णवाल, नंदलाल राणा, अशोक राणा, नरेश वर्मा, मंटू वर्णवाल, संजय वर्मा, पागो पोद्दार, ब्रम्हा पोदार, शशि राणा आदि समिति सदस्यों ने अहम योगदान दिया. मौके पर महाप्रसाद का श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है