बाबा मंदिर में 60 हजार से अधिक भक्तों ने चढ़ाया जल, जमकर हुए अनुष्ठान

विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही बाबा मंदिर में फिर से भीड़ बढ़ गयी है. रविवार को सुबह से लेकर पट बंद होने तक भक्तों का तांता लगा रहा. इस दौरान जलार्पण के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों ने अनुष्ठान कराये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:14 PM

संवाददाता,देवघर : विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही बाबा मंदिर में फिर से भीड़ बढ़ गयी है. रविवार को सुबह से लेकर पट बंद होने तक भक्तों का तांता लगा रहा. इस दौरान जलार्पण के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों ने अनुष्ठान कराये. इनमें मुंडन समेत अन्य अनुष्ठान शामिल हैं. काउंटर बंद होने तक 2142 भक्तों ने शीघ्रदर्शनम कूपन तथा पट बंद होने तक करीब 60 हजार भक्तों ने जलार्पण किये. इससे पहले बाबा मंदिर का पट हर दिन की तरह सुबह चार बजे खोला गया. पट खुलने के बाद बाबा की दैनिक सरदारी पूजा के बाद सवा पांच बजे से आम भक्तों के लिए पट खोला गया. पट खुलने के पूर्व तक जलार्पण करने आए भक्तों की कतार ओवरब्रिज से बाहर क्यू कॉम्प्लेक्स तक देखी गयी. वहीं कूपन का काउंटर सुबह आठ बजे खुलते ही आम कतार में जाने वाले लोगों को राहत महसूस हो रही थी. कूपन वाली कतार में भी दोपहर एक बजे तक काफी भीड़ रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version