वार्षिक ड्रिल में आरके मिशन के छात्रों ने किया कदमताल

रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में सत्रावसान पर वार्षिक ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत क्लब ड्रिल, लेजिम ड्रिल, पीटी स्क्वायड ड्रिल, इंस्पेक्शन व मार्च पास्ट प्रतियोगिता हुई, जिसमें विद्यापीठ के आठवीं से 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 8:02 PM

संवाददाता, देवघर : रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में सत्रावसान पर वार्षिक ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत क्लब ड्रिल, लेजिम ड्रिल, पीटी स्क्वायड ड्रिल, इंस्पेक्शन व मार्च पास्ट प्रतियोगिता हुई, जिसमें विद्यापीठ के आठवीं से 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. चार प्लाटून में टीम बांट कर प्रतियोगिता करायी गयी. इसमें अशोका प्लाटून कमांडर में रसेल ख्वाइराकपम, कनिष्क प्लाटून कमांडर में आयुष कुमार बंधु, शिवाजी प्लाटून कमांडर में शौर्य शृंगारी व विक्रमादित्य प्लाटून कमांडर में सुभजीत गायेन थे. यह दो चरणों में सम्पन्न हुआ. प्रथम चरण सुबह आठ बजे से दोपहर 11 बजे तक व दूसरा चरण दिन के दो बजे से पांच बजे तक चला. इसमें विद्यापीठ के छात्रों के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक शामिल हुए. छात्रों को शिक्षण के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस को बनाये रखने, सहयोग व समन्वय को बढ़ावा देने जैसे गुणों का विकास करने के लिए ड्रिल का नियमित अभ्यास कराया जाता है. प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में कोलकाता पुलिस के सदस्य भास्कर दास, चंद्रकांत दोलुई तथा प्रियव्रत कोले उपस्थित थे. कार्यक्रम के उद्घोषक उमाशंकर राव थे. कार्यक्रम में विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयंतानंद जी महाराज, प्राचार्य स्वामी दिव्यसुधानंद जी महाराज, छात्रावास संयोजक ब्रह्मचारी अमितेश चैतन्य जी महाराज के साथ अन्य कई वरिष्ठ संन्यासी, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version