वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर के आरके मिशन विद्यापीठ में टेलीफोन ड्यूटी कर्मी के रूप में काम करने वाले मुन्ना कुमार यादव (40 वर्ष) को गुरुवार रात में बिहार के कटोरिया थाना क्षेत्र के तुलसीवरन तालाब के पास गोली मार दी गयी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गुरुवार देर रात में इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायल मुन्ना कुमार यादव बिहार के बांका जिला अंतर्गत चांदन थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव का रहने वाला है.जानकारी के अनुसार, आरके मिशन विद्यापीठ में वह टेलीफोन ड्यूटी कर्मी के तौर पर काम करता था. वह दो दिनों से ड्यूटी पर नहीं आया था. गुरुवार रात में उसे कटोरिया थाना क्षेत्र के तुलसीवरन तालाब के पास अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी. कटोरिया पुलिस ने उसका ऑटो भी घटनास्थल से बरामद किया. इसके बाद कटोरिया थाने की पुलिस गंभीर घायल हालत में उसे इलाज के लिए पहले स्थानीय सरकारी अस्पताल ले गयी. वहां से उसे देर रात में देवघर सदर अस्पताल रेफर किया गया. इसके बाद देर रात में उसे देवघर सदर अस्पताल लाया गया, तो ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा जांच के बाद यहां से भी रेफर कर दिया गया. मुन्ना को किसने और क्यों गोली मारी, इसके कारणों का पता नहीं चल सका है. अपराधियों को उसके ऑटो लूटने की मंशा भी नहीं थी, क्योंकि उसका ऑटो वहीं लावारिस हालत में खड़ा मिला है.
आरके मिशन में 15-17 साल से कर रहा था काम
मुन्ना कुमार यादव पिछले 15-17 साल से आरके मिशन देवघर में काम कर रहा है. शुरू में वह गार्ड के तौर पर कार्यरत था. पढ़े-लिखे होने कह वजह से पिछले कुछ वर्षों से उसे आरके मिशन में टेलीफोन ड्यूटी का काम दिया गया. जानकारी के मुताबिक, प्रतिदिन वह 10 बजे अपने ऑटो से देवघर आरके मिशन ड्यूटी के लिउ आता था. आते वक्त ऑटो में यात्री लेकर आता था और शाम के करीब सात बजे वापस ऑटो में यात्रियों को लेकर घर लौट जाता था. पिछले दो दिनों से वह छुट्टी में घर पर ही था.हाइलाइट्सदेर रात में इलाज के लिये लाया गया था देवघर सदर अस्पताल
घायल मुन्ना कुमार यादव बांका के चांदन इलाके का है रहनेवालाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है