13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के देवघर व दुमका में सड़क हादसा, दो बच्चियों की मौत, चार महिलाएं घायल, ग्रामीणों में आक्रोश

झारखंड के देवघर व दुमका जिले में रविवार को सड़क हादसा हो गया. इसमें दो बच्चियों की मौत हो गयी है, जबकि चार महिलाएं घायल हो गयी हैं. सड़क हादसे में मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है.

देवघर/दुमका: देवघर के सीमावर्ती बिहार क्षेत्र के चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत परसाटांड़ गांव में सड़क किनारे घर के पास बैठी महिलाओं व बच्चियों को एक अनियंत्रित बाइक ने कुचल दिया. इसमें आठ माह की बच्ची की मौत हो गयी, जबकि उसकी मां समेत एक ही परिवार की चार महिलाएं घायल हो गयीं. इधर, दुमका-लकड़जोरिया बाइपास मार्ग पर विजयबांध गांव के पास कार की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्ची रिया मरांडी की मौत हो गयी. मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी.

आठ वर्षीय बच्ची रिया मरांडी की मौत
दुमका-लकड़जोरिया बाइपास मार्ग पर विजयबांध गांव के पास रविवार को कार की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्ची रिया मरांडी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. परिजन आनन-फानन में फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया.

Also Read: सरायकेला में सड़क हादसे की दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की हुई मौत

हादसे के बाद चालक फरार
सड़क हादसे के बाद जाम और हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजित कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पंहुचे. थाना प्रभारी अजित कुमार ने करीब एक घंटे तक ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. इधर, अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी ने मृतका के पिता सुरेश मरांडी को बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजे को दिलाने में पुलिस पहल करेगी. पिता सुरेश मरांडी ने बताया कि रिया सड़क के किनारे खड़ी होकर कुरकुरे खा रही थी. उस दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार ने उसे चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. हादसे के बाद चालक कार को लेकर मौके से फरार हो गया. मृतका के पिता के बयान पर अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

देवघर में बाइक से कुचलकर आठ माह की बच्ची की मौत, परिवार के चार लोग घायल
देवघर के सीमावर्ती बिहार क्षेत्र के चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत परसाटांड़ गांव में सड़क किनारे घर के पास बैठी महिलाओं व बच्चियों को एक अनियंत्रित बाइक ने कुचल दिया. इस घटना में आठ माह की एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि उस बच्ची की मां समेत एक ही परिवार की चार महिलाएं घायल हो गयीं. घटना शनिवार देर शाम की बतायी गयी है. घायलों में एक किशोरी सहित मृत बच्ची की मां की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बेहतर इलाज के लिए इन्हें किया रेफर
जानकारी के मुताबिक, घटना में अनिता मुर्मू की आठ माह की बच्ची लालमुनी की मौत हुई है, जबकि लालमुनी की मां अनिता मुर्मू सहित 14 वर्षीय छोटकी हेंब्रम, लालमुनी मुर्मू व रिता हेंब्रम घायल हुई हैं. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद छोटकी हेंब्रम व अनीता की हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है. छोटकी अब भी अस्पताल में बेहोश पड़ी है. मृत बच्ची सहित सभी घायल सीमावर्ती चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के परसाटांड़ गांव के रहनेवाले हैं. घटना के पूर्व शनिवार देर शाम में सभी घर के पास बैठी थी. उसी दौरान तेज गति से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर इन सबको कुचलते हुए निकल गयी. इधर, घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टर ने मामले की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी है.

Also Read: झारखंड: कोलकाता से नवादा जा रही बस ने ट्रक में मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत, दर्जनभर यात्री घायल, दो की हालत नाजुक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें