देवघर में सड़क दुर्घटनाओं की तादाद बढ़ती ही जा रही है. बुधवार को जिले के अलग-अलग स्थानों में हुए सड़क दुर्घटनाओं के कारण 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पहली घटना कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन कि है जहां एक इनोवा कार ने एक टोटो में धक्का मार दिया. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं दूसरी घटना नगर थाना के वीआइपी चौक के पास कि है जहां दो बाइकों की टक्कर हो गई थी और तीसरी घटना में मोहनपुर थाना क्षेत्र की है.
त्रिपुरा के चार श्रद्धालु घायल
यह घटना कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन के रास्ते पर हुई है. जहां एक इनोवा कार ने बुधवार की शाम को एक टोटो में धक्का मार दिया था. टकराव इतना भीषण था कि टोटो रोड पर उलटा पलट गया. टोटो में बैठे 60 वर्षीय जोया रानी, 64 वर्षीय ज्योत्सना मायदेव, 38 वर्षीया निभा कुमारी और रमेश प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन चारों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. बता दे कि यह चारों व्यक्ति टोटो से तपोवन घूमने के लिए जा रहे थे. चारों लोग त्रिपुरा राज्य के ढलाई शहर के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
Also Read: Deoghar Crime News: एक दिन पहले दी धमकी, पुलिस से शिकायत के बाद दूसरे दिन दुकान पहुंच कर की फायरिंग
कई इलाकों में हुए सड़क हादसे
बुधवार को जिले के अन्य इलाकों से भी सड़क दुर्घटना की खबर आई है. पहली घटना नगर थाना के वीआइपी चौक के समीप की है जहां दो बाइकों की टक्कर की खबर है. जिसमें दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. इन घायलों में से एक सत्संग मुहल्ला निवासी निरंकारी कुमार और दूसरा बिहार के चांदन निवासी कुमोद कुमार शामिल है. वहीं, दूसरी घटना में मोहनपुर थाना के डुमरिया मोड़ के पास की है. जहां एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दिनेश कुमार, मीना देवी, चंपा कुमारी घायल हो गये हैं. तीनों एक बाइक पर सवार होकर रोहिणी से दुमका जिले के सरैयाहाट जा रहे थे. सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां दो कि हालत गंभीर देखकर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.