एक दिन पहले खरीदी थी बाइक, ट्रक के जोरदार धक्के से युवक की मौत
पालोजोरी के घियामोड़ गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना
पालोजोरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत घियामोड़ के पास शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मटियारा निवासी समीम अंसारी के बेटे आफताब अंसारी (18 वर्ष) के रूप में हुई है. दरअसल, शनिवार की सुबह आफताब नयी बाइक (होंडा हॉर्नेट) से बदियामोड़ जा रहा था. इस दौरान जैसे ही घियामोड़ गांव के पास पहुंचा उसकी बाइक की सामने आ रही ट्रक (एचआर55डब्लू-2190) से टक्कर हो गयी. इसमें बाइक के परखच्चे उड़ गये. वहीं, बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को खटिया में रखकर घियामोड़ के पास रोड जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. ट्रक में टमाटर लोड था और बंगाल जा रहा था. उधर, मामले की जानकारी पाकर पालोजोरी सीओ अमित भगत, बीडीओ अमीर हमजा, पुलिस इंस्पेक्टर नागेन्द्र मंडल घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय मुखिया पंचायत प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोगों को साथ मिलकर गुस्साएं लोगों को समझाने और सड़क जाम हटाने का आग्रह किया. पर ग्रामीण सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं हुए. सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के आने तक परिजन व ग्रामीण सड़क जाम रखने पर अड़े थे.
विधायक के समझाने पर लोगों ने हटाया जाम :
इस घटना की जानकारी मिलते ही सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह अपने जरूरी मीटिंग व अन्य जरूरी कार्यों को छोड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों व मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाने के लिए राजी किया. विधायक उदय शंकर सिंह ने कहा कि यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना से वह आहत हैं और शोक संतप्त परिजनों की इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा हैं. उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता राशि दिलाये. इसके अलावा परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकारी सहायता के अलावा वाहन मालिक व इंश्योरेंस कंपनी से मुआवजा मिले, इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. विधायक के समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम हटाया.
मृतक युवक खलासी का करता था काम :
मृतक आफताब अंसारी खलासी का काम करता था. उसका पिता भी ड्रायवर है और घर से बाहर रहकर चालक का काम करता है. मृतक तीन भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था. कुछ दिन पूर्व ही आफताब घर लौटा था. शुक्रवार को उसने नयी होंडा हॉर्नेट बाइक खरीदी थी. शनिवार सुबह को बाइक से बदियामोड़ जाने के लिए निकला था.
तीन घंटे तक रहा सड़क जाम:
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को लगभग तीन घंटे तक सुबह के आठ बजे से 11 बजे तक जाम कर दिया. इसके कारण इस रास्ते से होकर आने वाले वाहनों को रूट डायवर्ट कर भेजा गया. जबकि कुछ वाहन जाम में फंसी रही.
मौके पर ये रहे उपस्थित:
लोगों को समझाने के लिए सीओ अमित भगत, बीडीओ अमीर हमजा, इंस्पेक्टर नागेन्द्र मंडल, पालोजोरी थाना प्रभारी, खागा थाना प्रभारी, प्रभारी बीपीआरओ सह प्रभारी एमओ सुभाष राय, मुखिया नौसाद अंसारी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम, अनूप सिंह, कय्युम अंसारी के अलावा काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं, विधायक ने लोगों से हेलमेट पहनकर वहन चलाने की अपील की. कहा ज्यादातर दुर्घटनाओं में मौत का कारण हेलमेट नहीं पहनना होता है. इसीलिए चालक के साथ बाइक में बैठे सवारी को भी हेलमेट पहना जरूरी है. लोग अपने परिवार को ध्यान में रखते हुए बाइक में बैठने से पहले हेलमेट जरूर पहनें.
——————–पालोजोरी के घियामोड़ गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना, आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटे तक किया सड़क जाम सारठ विधायक के समझाने के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है