24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.40 अरब से बनेगी तीन प्रखंडों को जोड़ने वाली सड़क, विधायक बादल ने रखी नींव

1.40 अरब से सारवां, सोनारायठाढ़ी व पालोजोरी तीन प्रखंडों को जोड़ने वाली 28. 01 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का शिलान्यास विधायक बादल पत्रलेख ने किया.

सारवां, सोनारायठाढ़ी व पालोजोरी प्रखंड के सौ गांवों के लिए होगी लाइफलाइनसारवां. 1.40 अरब से सारवां, सोनारायठाढ़ी व पालोजोरी तीन प्रखंडों को जोड़ने वाली 28. 01 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का शिलान्यास विधायक बादल पत्रलेख ने किया. सारवां तिरनगर पथ के मोहडार के समीप भूमि पूजन के अवसर पर उन्होंने कहा कि इस एनएच के बन जाने से मोहडार, कुशमाहा, जगमनडीह, जमनी, भदियारा,बाबूडीह, नकटी, बरमोतरा, आमजोरा, सोनारायठाढी, बिंझा, महापुर रायकुंड, आदि तीनों प्रखंडों के सैकडों गांवों से होकर सड़क गुजरेगी. यह सड़क जिले का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा. सड़क बन जाने से गांव के लोगों का जीवनस्तर ऊंचा हो जायेगा व रोजगार के साधन बढ़ जायेंगे. देहाती क्षेत्र में बेकार पड़ी बंजर जमीन की उपयोगिता बढ़ जायेगी, साथ ही दूरी भी काफी घट जायेगी. इससे समय और खर्च की बचत होगी. इस क्रम में महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अमलीजामा धरातल पर उतारने में पहनाया, जिसके लिए जनता उन्हें साधुवाद देती है. इस दौरान सारवां के सकरिया सुडियाडीह जोरिया पर पुल निर्माण का भी शिलान्यास किया गया. कहा कि इस पुल के बन जाने से दर्जनों गांवों को मुख्यालय आने के लिए 12 किलोमीटर घूमने की जगह तीन किमी में पहुंच जायेंगे. बादल ने मां त्रिपुरसुंदरी मंदिर, तिनंबाटांड़ मोड़, जियाखाड़ा में हाइमास्ट लाइट का उदघाटन, बलिडीह गांव तक बनने वाले सडक का शिलान्यास किया. इस अवसर पर प्रमुख फुकनी देवी ,बीस सूत्री अध्यक्ष उपेंद्र राय,झामुमो अध्यक्ष सादिक अंसारी, नजाबूल अंसारी, उपाध्यक्ष नरेश यादव,जगदीश नोनियां, सदस्य अर्जुन हाजरा, राजेश यादव, कृष्णा पासवान, अनिल राउत, मुखिया मुबारक अंसारी, दिवाकर पासवान, मिथ्लिेश सिंह ,मो रियासत अंसारी, त्रिपुरारी मंडल,पूर्व मुखिया रजाउद्दीन अंसारी, जयनारायण राय, माइकल मुर्मू सहित आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें